बरेली हिंसा मामले में बड़ा बुलडोजर एक्शन: मौलाना तौकीर के करीबी की 16 दुकानों-1 शोरूम पर बीडीए का शिकंजा, दुकानदारों के विरोध के बाद धारा 144 लागू

मौलाना तौकीर के करीबी की 16 दुकानों-1 शोरूम पर बीडीए का शिकंजा, दुकानदारों के विरोध के बाद धारा 144 लागू
बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद बीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। हिंसा के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर के करीबी कहे जाने वाले आरिफ की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया है। CO सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इनमें 16 दुकानें और एक शोरूम शामिल है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। एक ओर बवाल के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ जेल में कैद हैं तो दूसरी ओर उसके करीबी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ा एक्शन लिया है। बीडीए ने शनिवार (22 नवंबर) को आरिफ के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया है। यह कार्रवाई जगतपुर स्थित 16 दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और पीलीभीत बाईपास स्थित एक शोरूम पर की गई है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल की तैनाती हुई थी ताकि कोई हिंसा न भड़क उठे।

यह भी पढ़े -जॉर्जिया की रिपबल्किन पार्टी की सांसद व ट्रंप के खास मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफे का किया एलान

बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी एक गैर-कानूनी मार्केट को गिरा रही है। इस पर CO सिटी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बरादरी थाना इलाके में 2 जगहों पर तोड़-फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। एक जगह पर 16 दुकानें तोड़ी जा रही हैं। दूसरी जगह पर एक शोरूम तोड़ा जा रहा है। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

BDA के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार ने कहा कि लोगों को पहले ही बता दिया गया था और उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक ऑर्डर पास किया गया था, जिसे लागू किया जा रहा है। यह आरिफ नाम के एक व्यक्ति से जुड़ा है और निर्देश 2024 में जारी किए गए थे।

दुकानदारों का विरोध और धारा 144 लागू

जानकारी के मुताबिक, बीडीए की टीम के मौके पर पहुंचे ही दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रशासन की ओर से दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने विरोध किया। हंगामे को देखते हुए बीडीए ने दुकानदारों को कुछ घंटे दिए ताकि वह दुकान खाली कर सकें। बुलडोजर एक्शन के दौरान इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी।

30-30 लाख में बिकी थी दुकानें

बताया जा रहा है कि आरिफ ने 30-30 लाख में दुकानें बेची थीं। वहीं, जिन दुकानों को किसी ने नहीं खरीदा उन्हें किराए पर दे दिया गया। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दुकानदारों से हर महीने आठ से नौ हजार रुपये किराए के तौर पर बसूला जाता था।

Created On :   22 Nov 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story