मौसम अपडेट: यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में धुंध का दौर, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी लगातार ठंड बढ़ रही है। उत्तर भारत में कोहरे की भी शुरुआत हो गई है और शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी भारी सर्दी का असर नजर आ रहा है। इसके अलावा, प्रदूषण के चलते मौसम का असर ज्यादा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो-चार दिनों तक पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, लेकिन खास बदलाव नहीं देखा जाएगा। वहीं, पहाड़ी राज्यों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम की बात करें तो, यहां पर लगातार ठंड बढ़ रही है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में धुंध और कोहरा भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में सर्दी के असर के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जिससे ज्यादा धुंध नजर आ रही है।
यूपी में कैसा है मौसम?
यूपी में ठंड बढ़ रही है और लोगों में ठिठुरन भी बढ़ रही है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है लेकिन फिर भी ठंड में कमी नहीं आई है। यूपी में शीतलहर और कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में भी यहां पर जमकर ठंड पड़ने वाली है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' महा रैली का किया ऐलान, केसी वेणुगोपाल ने लगाए गंभीर आरोप
बिहार में बढ़ रही है ठंड
बिहार के पटना, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर में भारी ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों में हवा की रफ्तार कम हो गी है लेकिन तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन में धूप निकल रही है जिससे लोगों को थोड़ा आराम मिल रहा है। वहीं, सुबह और शाम के वक्त धुंध देखने को मिल रही है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां पर ठंड जल्द ही और बढ़ सकती है।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ रही है जिससे मैदानी इलाकों में भी पारा गिर रहा है। वहीं, पहाड़ी इलाकों के ऊंचे हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। जिससे ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Created On :   22 Nov 2025 11:38 AM IST













