North Kashmir Operation: LoC के पास सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, एक बड़े आतंकी समूह का किया भंडाफोड, बरामद किए कई जिंदा हथियार

LoC के पास सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, एक बड़े आतंकी समूह का किया भंडाफोड, बरामद किए कई जिंदा हथियार
ऑपरेशन पाकिस्तान में LOC के पार से काम कर रहे एक आतंवादियों के समूह को समाप्त करने के लिए चलाया गया था।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान में LOC के पार से काम कर रहे एक आतंवादियों के समूह को समाप्त करने के लिए चलाया गया था। सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी ठिकाने को खत्म कर दिया है, जहां से उन्हें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद मिले है।

सेना ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम को हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास नीरियां जंगल में कार्रवाई की। इस दौरान एक आतंकी समूह को धरदबोचा। उनके पास से हथियारों से लेस और जिंदा गोला बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया।

सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया, "यह ऑपरेशन एक खास इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था, जिसके बाद हंदवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना की नौगाम ब्रिगेड ने नौगाम सेक्टर में LoC के पास नीरियां जंगल इलाके में जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया।"

ये हथियार किए बरामद

अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़े ठिकाने का भंडाफोड किया है। जहां से दो M4 सीरीज की राइफलें, चार मैगजीन, दो चीनी पिस्तौलें, तीन मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और कुछ जिंदा गोलियां मिली है।

इस मामले की एफआईआर पुलिस स्टेशन कलमाबाद में दर्ज की है।और आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा, नशा-मुक्त और आतंक-मुक्त समाज पक्का करने के लिए कमिटेड है। उन्होंने आगे कहा कि इस जांच का मकसद उन लोगों को गिरफ्तार करना है, जो भारत के इलाकों में हथियार लेकर आए थे।

Created On :   22 Nov 2025 2:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story