Tejashwi Yadav News: एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-'आशा करते हैं कि नई सरकार बिहार को...'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एनडीए ने बहुमत के साथ अपनी जीत दर्ज की है। बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर मंत्रिमंडल भी तैयार किया है। आज (20 नवंबर) को नई सरकार का गठन हुआ है और नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्रियों ने शपथ ली है। बता दें, नीतीश कुमार की इस शपथ के बाद उन्होंने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस पर ही तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए नई सरकार को बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश कुमार को बिहार के सीएम पद की शपथ लेने के लिए बधाई। इसके अलावा भी उन्होंने कई चीजें लिखी हैं।
तेजस्वी यादव ने क्या लिखा?
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद के सदस्य के तौर पर शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि नई सरकार जिम्मेदारी के साथ लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरकर अपने वादों और ऐलानों को पूरा करेगी। साथ ही बिहार के लोगों के जीवन में सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव भी लाएगी।
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को…— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 20, 2025
चुनावी नतीजों से पहले सरकार बनाने का दावा
बता दें, चुनाव के नतीजों के आने से पहले ही तेजस्वी यादव अपने जोश में नजर आ रहे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये भी कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और 18 नवंबर को वे शपथ ग्रहण करेंगे। 14 नवंबर को जब चुनावी नतीजे आएगें तो महागठबंधन में शामिल होने वाले दलों को भारी झटका लगा था। जहां एनडीए को बहुमत मिली थी, वहीं आरजेडी को 25 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें ही मिली थीं।
Created On :   20 Nov 2025 2:56 PM IST












