Uttarakhand Congress: उत्तराखंड में कांग्रेस ने कसी कमर, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेता ने कही ये बात

उत्तराखंड में कांग्रेस ने कसी कमर, 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेता ने कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत रहने को कहा है। रावत ने आगे यह भी कहा कि आगामी चुनाव बेहद अहम है।

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में साल 2027 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसमें पार्टी संगठन को मजबूत रहने को कहा है। रावत ने आगे यह भी कहा कि आगामी चुनाव बेहद अहम है। इसके लिए पार्टी को मजबूती के साथ मैदान में उतरना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो बिहार जैसी स्थिति बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

पूर्व सीएम ने एक इंटरव्यू में कहा कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के कुछ नेताओं ने आम जन के हीच जाकर बहुत बड़ी गलती की है। इसका परिणाम पार्टी को भुगतना भी पड़ा। उन्होंने राज्य की कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि यहां पर ऐसी स्थिति नहीं बन पाए, इसके लिए सभी नेताओं को एकजुट होना पड़ेगा और ज्यादा सक्रियता दिखानी पड़ेगी।

कांग्रेस नेता ने प्रदेश संगठन को आगाह करते हुए कहा कि राजनीतिक गतिविधियों में कुछ असामाजिक तत्व पार्टी में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, "उत्तराखंड में ब्लैकमेलर और धोखेबाज अभी भी सक्रिय हैं, जिनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है।" उन्होंने आगे कहा कि अगर पार्टी हर स्तर पर मजबूती से खड़ी रहती है तो आगामी चुनाव में सत्ता परिवर्तन संभव हो जाएगा।

हरीश रावत का मकसद यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने। इसके लिए पार्टी द्वारा सौंपी जाने वाली हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है। रावत ने इस बात को याद दिलाते हुए कहा कि पहले केंद्रीय नेतृत्व को साफ कर चुका हूं कि अगर चुनावी जिम्मेदारी मिलती है तो इसे पूरी निष्ठा के निभाने का काम करूंगा।

उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि उस वक्त उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान इसलिए नहीं किया था क्योंकि उनके समर्थकों को बीच सही मैसेज नहीं पहुंच सकता था। लेकिन आगामी चुनाव को लेकर उनका कहना है कि चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना यह पार्टी के लिए अहम नहीं है, जितना संगठन को मजबूत बनाना है।

Created On :   20 Nov 2025 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story