- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मुंढवा जमीन घोटाला : मुठे समिति की...
Pune News: मुंढवा जमीन घोटाला : मुठे समिति की जांच में अजित पवार के बेटे पार्थ को क्लीनचीट!

- विभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट में नाम का उल्लेख नहीं
- राजेंद्र मुठे के नेतृत्व वाली समिति ने विभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट
भास्कर न्यूज, पुणे। मुंढवा जमीन घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन समितियों का गठन किया है। इसमें से मुठे समिति को सप्ताह भर में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। मंगलवार को मुठे समिति ने रिपोर्ट विभागीय आयुक्त को सौंप दी। सूत्रों की मानें तो इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जमीन खरीदी के लिए की गई रजिस्ट्री में पार्थ पवार का उल्लेख नहीं है। यानी एकतरह से पार्थ पवार को क्लीनचीट दे दी गई है। कथित जमीन धांधली मामले में पार्थ पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उनके ममेरे भाई दिग्विजय पाटिल पर केस दर्ज किया गया है।
- राजेंद्र मुठे के नेतृत्व वाली समिति ने विभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट
राजेंद्र मुठे के नेतृत्व में यह समिति गठित की गई थी। मंगलवार को मुठे ने यह रिपोर्ट सौंपी। तभी से रिपोर्ट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सूत्रों के अनुसार मुंढवा जमीन धांधली मामले में स्टांप विभाग की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी और रवींद्र तारू का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में तीनों पर आरोप लगाया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि पार्थ पवार का जिक्र इसमें क्यों नहीं? सारा व्यवहार ही उनके ईर्द गिर्द हुआ है। अगर यह रिपोर्ट बाहर आती है तो फिर इस पर राजनीति गहरानी तय है।
मुंढवा की जमीन पर जाने से अंजलि दमानिया को रोका
मुंढवा की विवादित जमीन देखने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया मंगलवार को पुणे पहुंची। पर उन्हें जमीन नहीं देखने दी गई। इसके बाद दमानिया गुस्सा गईं। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वे बड़ा खुलासा करेंगी।
Created On :   19 Nov 2025 1:50 PM IST












