Pune City News: मनचाहे नंबर का जुनून… 777777 रुपए में बिका ‘0007’

मनचाहे नंबर का जुनून… 777777 रुपए में बिका ‘0007’
  • पुणे में वाहन नंबर के लिए रिकॉर्ड बोली
  • पिछले साल 18 लाख में बिका था 0001 नंबर

भास्कर न्यूज, पुणे। वाहनों के लिए विशेष नंबर पाने की नागरिकों में बढ़ती रुचि ने इस बार नया कीर्तिमान रच दिया है। उपक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) द्वारा आयोजित नीलामी में ‘0007’ नंबर के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा हुई। मात्र छह हजार रुपए से शुरू हुई बोली बढ़ते-बढ़ते सीधे लाखों तक पहुंची और अंततः 7,77,777 रुपए पर जाकर थमी। यह प्रीमियम नंबर शौकीन वाहन मालिक ने हासिल किया।

इस रिकॉर्ड बोली के बाद आरटीओ कार्यालय में लोग यह पूछते रहे कि आखिर सात अंक का दीवाना बना वह शौकीन वाहन मालिक आखिर है कौन! आरटीओ अफसरों ने बताया कि इसके साथ ही ‘3333’ नंबर के भी कई चाहने वाले थे। तीन नंबर के लिए एक वाहनधारक ने लगभग 5.50 लाख रुपए की बोली लगाई और उक्त नंबर अपने नाम किया।

पिछले साल 18 लाख में बिका था 0001 नंबर

पिछले दो साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो सबसे महंगी बोली ‘0001’ नंबर पर लगी है। 2024 में इस जादुई नंबर के लिए 18 लाख रुपए तक की बोली लग चुकी है, जबकि 2023 में इसके लिए 12 लाख रुपए चुकाए गए थे। इसी कारण 7, 9, 12, 24, 90, 99, 100, 101, 1212, 2121, 7070, 9090 और 9999 जैसे पसंदीदा नंबर लगातार लोकप्रिय बने हुए हैं। आरटीओ अधिकारी स्वप्निल भोसले ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एचएसआरपी नियमों के अनुसार वाहन नंबर का चार अंकों में और निर्धारित प्रारूप में होना अनिवार्य है। इसके बावजूद कई लोग ‘दादा’, ‘मामा’, ‘राज’, ‘बाप’ जैसे शब्दों के आकार में नंबर प्लेट बनवाने का प्रयास करते हैं, जो चर्चा का विषय तो बनते हैं, लेकिन यह नियम विरुद्ध है।

Created On :   19 Nov 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story