Pune News: दो वार्डों के आरक्षण में फेरबदल; दावेदारों की उम्मीदों पर फिर पानी

दो वार्डों के आरक्षण में फेरबदल; दावेदारों की उम्मीदों पर फिर पानी
निर्वाचन आयोग ने किया पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के प्रभाग 19 और 30 के आरक्षण में बदलाव

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। प्रभाग रचना के बाद आरक्षण का ड्रा जारी होते ही नगरसेवक बनने के लिए कमर कस कर तैयारियों में जुटे इच्छुकों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब दो प्रभागों के आरक्षण में फेरबदल की घोषणा की गई। पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए 11 नवंबर को हुए आरक्षण ड्रा में दो प्रभागों में बड़े बदलाव किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रभाग क्रमांक 19 और 30 में आरक्षण की पुनर्रचना की गई है। यह निर्णय सामने आते ही दोनों प्रभागों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों में तीखी नाराज़गी व्यक्त की जा रही है।

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा की 128 सीटों के लिए 32 प्रभागों में आरक्षण तय करने हेतु ड्रा की प्रक्रिया चिंचवड़ स्थित प्रा. रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह, पिंपरी में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में 20 सीटें अनुसूचित जाति (एससी), 3 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी), 35 सीटें पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) तथा शेष खुले प्रवर्ग की 35 सीटों पर महिलाओं का आरक्षण तय किया गया। यह संपूर्ण प्रक्रिया पुणे के संभागीय आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार की उपस्थिति में पूर्ण हुई। ड्रा के अनुसार प्रत्येक प्रभाग में अ, ब, क और ड क्रमांक की सीटों पर प्रवर्गनिहित आरक्षण घोषित किया गया। आरक्षण के ड्रा की घोषणा के बाद संभावित उम्मीदवारों ने अपनी राजनीतिक तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन दो प्रभागों के आरक्षण में बदलाव से समीकरण बदल गए।

क्यों करना पड़ा फेरबदल

राज्य शासन के 20 मई को जारी आदेश के नियम 6(3)(ब) के अनुसार जिन प्रभागों में एससी या एसटी सीटें आरक्षित हैं और यदि वह सीट महिला के लिए आरक्षित न हो, तो उस प्रभाग की ओबीसी आरक्षण सीट महिला को ही देनी होती है। ड्रा की प्रक्रिया के दौरान यह नियम लागू करते समय तकनीकी त्रुटि रह गई थी। प्रभाग 4 में क सीट ओबीसी महिला के रूप में आरक्षित हो गई, लेकिन प्रभाग 30 में क सीट OBC महिला को आरक्षित नहीं की गई थी। इस कारण ओबीसी महिला आरक्षण के अंतर्गत अंतिम चरण में निकाली गई प्रभाग 19 की ब सीट को नियमविरुद्ध घोषित करते हुए रद्द कर दिया गया। इसके स्थान पर नियम के अनुरूप प्रभाग 30 की क सीट को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया। इस परिवर्तन से दोनों प्रभागों का आरक्षण बदल गया।

क्या किया गया फेरबदल

प्रभाग क्रमांक 19 उद्योगनगर, विजयनगर, भाटनगर, पिंपरी कैम्प मार्केट में पहले ड्रा के अनुसार अ सीट अनुसूचित जाति महिला, ब सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई जबकि क सीट और ड सीट सर्वसाधारण (ओपन) रह गई। अब फेरबदल के अनुसार इस प्रभाग की अ सीट अनुसूचित जाति महिला, ब सीट ओबीसी, क सीट सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित हुई और ड सीट सर्वसाधारण रह गई। प्रभाग क्रमांक 30 दापोडी, फुगेवाडी, कासारवाडी में पहले अ सीट अनुसूचित जाति महिला, ब सीट अनुसूचित जनजाति महिला, क सीट ओबीसी के लिए आरक्षित थी और ड सीट सर्वसाधारण के लिए रह गई थी। अब फेरदबल के अनुसार अ सीट अनुसूचित जाति, ब सीट अनुसूचित जनजाति महिला, क सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई और ड सीट सर्वसाधारण यानी ओपन रह गई।

क्या कहना है चुनाव विभाग का

इस संदर्भ में मनपा चुनाव विभाग के उपायुक्त सचिन पवार ने संवाददाताओं को बताया, ड्रा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था। जिन प्रभागों में एससी और एसटी सीटें आरक्षित हैं, वहाँ महिलाओं के लिए सीट न होने पर ओबीसी महिला को सीधे आरक्षित करना अनिवार्य है। इसी कारण आयोग के आदेशानुसार प्रभाग 30 में ओबीसी महिला की आरक्षित सीट निश्चित की गई और पूर्व में ओबीसी महिला के रूप में निकाली गई प्रभाग 19 ब सीट रद्द की गई। आरक्षण के ड्रा पर 17 नवंबर से 24 नवंबर के बीच दोपहर 3 बजे तक नागरिक अपनी आपत्ति और सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। बहरहाल अचानक हुए इस फेरबदल से कई संभावित उम्मीदवारों की तैयारियाँ ध्वस्त हुईं, कुछ प्रभागों में महिलाओं के लिए नई परिस्थितियाँ बनीं और राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने लगे हैं।

Created On :   19 Nov 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story