Pune News: बारामती नगरपालिका में त्रिकोणिय मुकाबला

बारामती नगरपालिका में त्रिकोणिय मुकाबला
  • अजित पवार गुट, भाजपा गठबंधन और शरद पवार गुट आमने-सामने
  • शरद पवार गुट ने किया गठबंधन
  • भाजपा और सहयोगी दल की रणनीति

भास्कर न्यूज, बारामती। नगर पालिका चुनाव के लिए बारामती में त्रिकोणीय मुकाबला स्पष्ट हो गया है, जिसमें अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस, भाजपा समर्थित गठबंधन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) शामिल हैं। नामांकन फॉर्म दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को सभी दलों के इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ के कारण नगर पालिका कार्यालय में भारी गहमागहमी रही। दोपहर तीन बजे दरवाज़े बंद करके अंदर मौजूद उम्मीदवारों के फॉर्म भरवाए गए।

नगराध्यक्ष पद के दावेदार

राकांपा (अजित पवार गुट) की ओर से बारामती बैंक के अध्यक्ष सचिन सदाशिव सातव ने नगराध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। भाजपा समर्थित गठबंधन से गोविंद देवकाते ने नामांकन दाखिल किया है। युगेंद्र पवार ने जानकारी दी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) की ओर से नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नाम एक-दो दिनों में घोषित किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी की ओर से कालूराम चौधरी ने नगराध्यक्ष पद का फॉर्म भरा है।

शरद पवार गुट ने किया गठबंधन

राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) के युगेंद्र पवार ने बताया कि उन्होंने मित्र दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, "शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस, वंचित बहुजन आघाडी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार हमारे साथ आए हैं। हम नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार और प्रचार के मुद्दों के बारे में कुछ दिनों में जानकारी देंगे। हमने इस बार युवाओं को अधिक अवसर देने का प्रयास किया है, ताकि नए चेहरों को नगर पालिका में काम करने का मौका मिल सके।"

भाजपा और सहयोगी दल की रणनीति

भाजपा के अविनाश मोटे और गोविंद देवकाते ने बताया कि उनका गठबंधन कुल 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें भाजपा 30 सीटों पर, राष्ट्रीय समाज पार्टी 4 सीटों पर और शेष सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया जाएगा। भाजपा ने अत्यंत गोपनीय तरीके से रणनीति बनाते हुए अंतिम दिन नामांकन दाखिल किए और यह स्पष्ट कर दिया कि महायुति (प्रमुख गठबंधन) का हिस्सा होने के बावजूद, बारामती में वे सीधे राष्ट्रवादी (अजित पवार गुट) के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

Created On :   19 Nov 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story