Pune City News: सांगली की नूतन संदीप माने बनीं चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के फ्लैट मेगा ड्रॉ की विजेता

सांगली की नूतन संदीप माने बनीं चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के फ्लैट मेगा ड्रॉ की विजेता
2 बीएचके फ्लैट जीतने की अनोखी पेशकश

भास्कर न्यूज, पुणे। अपने सपनों का सुंदर और आलिशान घर पाना हर व्यक्ति का सपना होता है। चंदूकाका सराफ ज्वेल्स ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के शुभ अवसर पर ‘एंड फेस्टिव ऑफर’ के तहत 2 बीएचके फ्लैट जीतने की अनोखी पेशकश की थी। मेगा ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट के भाग्यशाली विजेता की घोषणा चंदूकाका सराफ ज्वेल्स के सॉलिटेयर बिजनेस हब-2, बालेवाड़ी हाय स्ट्रीट में आयोजित समारोह में की गई। विजेता के रूप में सांगली की नूतन संदीप माने का चयन किया गया। सिर्फ घोषणा ही नहीं, बल्कि पुरस्कार को विजेता को व्यक्तिगत रूप से सौंपने की परंपरा निभाते हुए, चंदुकाका सराफ ज्वेल्स की सांगली शाखा में आयोजित विशेष समारोह में नूतन माने को फ्लैट की चाबियां कंपनी की संचालिका संगीता अतुल शाह के हाथों प्रदान की गईं। समारोह में जयसिंगपुर की पूर्व नगराध्यक्ष माधुरी श्रीकांत चौगुले, सेल्स हेड प्रभात मेहंदीरत्ता, क्लस्टर मैनेजर तथा पूरी टीम उपस्थित रही।

Created On :   19 Nov 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story