Pune City News: नवले पुल के पास बनेगी 200 मीटर लंबी सर्विस रोड

नवले पुल के पास बनेगी 200 मीटर लंबी सर्विस रोड
  • जिलाधिकारी ने दी 54 गुंठा जमीन अधिग्रहित करने की अनुमति
  • छह करोड़ रुपए में बनेगी

भास्कर न्यूज, पुणे। नवले पुल पर हुए भीषण हादसे के बाद विभिन्न सुरक्षा उपाय करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने सोमवार को पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) द्वारा पुल के पास 200 मीटर बाहरी सर्विस रोड के लिए 54 गुंठा भूमि अधिग्रहण के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब भूमि मालिकों को मुआवजा देकर जल्द ही सर्विस रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

नवले पुल पर हुए हादसे के बाद मनपा, पीएमआरडीए, जिला प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने विभिन्न उपाय शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में, हाल ही में हुई प्रशासनिक बैठक में सर्विस रोड के लिए 54 गुंठा भूमि (लगभग 58000 वर्गफीट) अधिग्रहण की आवश्यकता जताई गई थी। एनएचएआई ने भूमि अधिग्रहण की मांग की थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने देखा कि दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस संबंध में सर्विस रोड बनाने की मांग लगातार उठ रही है। इसीलिए अब बाहरी सर्विस रोड बनाने की हलचल शुरू हुई है।

छह करोड़ रुपए में बनेगी

पीएमआरडीए ने नवले पुल के पास 200 मीटर सर्विस रोड बनाने के लिए डेढ़ महीने पहले जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही गई थी। प्रोजेक्ट पर लगभग पांच से छह करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। जिलाधिकारी ने बताया कि जमीन की नपती और मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

यह फायदा होगा सर्विस रोड से

नवले ब्रिज के पास सर्विस रोड बनने से ब्रिज पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा। अतिरिक्त रोड से आंतरिक यातायात और छोटी गाड़ियों को ब्रिज पर नहीं जाना पड़ेगा। बड़े वाहन हाईवे ब्रिज से बिना बाधा के गुजर सकेंगे। ब्रिज पर वाहनों की संख्या घटेगी, जिससे दुर्घटना की संभावना में कमी आएगी।

Created On :   19 Nov 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story