- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- धीमी काम से बढ़ा बाणेर पुल का इंतजार
Pune City News: धीमी काम से बढ़ा बाणेर पुल का इंतजार

भास्कर न्यूज, पुणे। एक ओर, प्रशासन ने काफी समय से अटके सेनापति बापट टनल के काम को जल्द शुरू करने की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर गणेशखिंड रोड पर चल रहे दो महत्वपूर्ण फ्लाईओवर का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। नागरिकों का कहना है कि नए प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने से पहले, प्रशासन को उन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए जो पहले से कछुआ चाल से चल रही हैं।
बाणेर फ्लाईओवर तय समय सीमा से चूका
गणेशखिंड रोड पर बाणेर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बन रहे फ्लाईओवर की निर्धारित समय सीमा निकल चुकी है। यह पुल नवंबर में खोला जाना था, लेकिन अब इसके लिए लोगों को कम से कम एक महीना और इंतजार करना पड़ेगा।
स्थानीय लोगों और दैनिक यात्रियों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जब औंध की तरफ का पुल बनकर तैयार हो गया है, तो बाणेर की ओर का काम इतना क्यों खिंच रहा है। सूत्रों के अनुसार बाणेर-शिवाजी नगर और शिवाजी नगर-पाषाण दोनों क्षेत्रों के फ्लाईओवर का काम तय समय सीमा से काफी पीछे चल रहा है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को सेनापति बापट टनल जैसे नए प्रोजेक्ट की घोषणाओं से पहले गणेशखिंड रोड पर चल रहे महत्वपूर्ण और पुराने प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द पूरा करे।
Created On :   19 Nov 2025 4:44 PM IST












