- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- बारामती और खेड़ में साइंस पार्क...
Pune City News: बारामती और खेड़ में साइंस पार्क बनाएगी जिला परिषद

- 600 से 700 विद्यार्थी कर सकेंगे अभ्यास दौरा
- 20 करोड़ का होगा प्रावधान
- बेंगलुरु जाकर किया अध्ययन
भास्कर न्यूज, पुणे। जिला परिषद ने बारामती और खेड़ तहसील में साइंस पार्क स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहां एक साथ 600 से 700 विद्यार्थी पार्क देख सकेंगे और प्रयोग कर सकेंगे। पार्क का निर्माण 10 से 25 एकड़ जमीन पर होगा। जिला परिषद प्रोजेक्ट के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी।
विज्ञान के प्रति जिला परिषद के विद्यार्थियों में रुचि बढ़ाने, जिले के निजी और जिला परिषद स्कूलों के विद्यार्थियों को नए-नए आविष्कार करने का अवसर देने के लिए बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो सिद्धांत पर बारामती और खेड़ तहसील में साइंस पार्क स्थापित किए जाएंगे। अधिकारी आठ महीनों में दोनों साइंस पार्क तैयार करने का दावा कर रहे हैं। पांच साल के लिए दोनों साइंस पार्कों का स्वामित्व निजी संस्था के पास रहेगा। वहीं विद्यार्थी साइंस म्यूजियम, ह्यूमन बॉडी, बायोलॉजी आदि से संबंधी प्रयोग तीन दिन तक कर सकेंगे। अगर विद्यार्थी नजदीकी स्कूल के होंगे, तो रोज घर से आ सकेंगे, नहीं तो उनके लिए रहने की व्यवस्था भी की जाएगी। साइंस पार्क का उपयोग सरकारी के साथ निजी स्कूल भी कर सकेंगे।
बेंगलुरु जाकर किया अध्ययन
साइंस पार्कों की स्थापना और उससे संबंधित अध्ययन के लिए पुणे जिला परिषद के अधिकारियों की टीम बेंगलुरु जाकर अध्ययन कर चुकी है। पार्क के लिए खेड़ तहसील के रासे भोसे और बारामती तहसील के तांदुलवाड़ी गांव की भूमि निश्चित की गई है। पार्कों के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध है। पार्क मुख्य सड़क के पास बनाए जाएंगे। भवन निर्माण भी जल्द शुरू होगा। पुणे जिला परिषद के सभी स्कूलों को यहां नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा, जबकि निजी स्कूलों से शुल्क लिया जाएगा।
साइंस पार्क के लिए निर्धारित स्थानों के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन प्रस्ताव पारित किए गए हैं। पार्क के लिए जिले के कई स्थानों से मांग की गई है, लेकिन शुरुआत में दो स्थानों पर पार्क बनाया जाएगा। पांच साल बाद जब पार्क जिला परिषद को हस्तांतरित हो जाएंगे, तब उनके विस्तार पर निर्णय लेंगे।
-गजानन पाटिल, सीईओ, जिला परिषद
Created On :   18 Nov 2025 5:34 PM IST












