Pune City News: मांजरी स्टेशन के पास भीषण रेल हादसे में हड़पसर के तीन युवकों की मौत

मांजरी स्टेशन के पास भीषण रेल हादसे में हड़पसर के तीन युवकों की मौत
पुणे-दौंड पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मारी

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के मांजरी रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात पैसेंजर ट्रेन से कटकर हड़पसर के तीन युवकों की मौत हो गई। घटना में दो अन्य युवक सुरक्षित बच गए और घटनास्थल से भाग गए।

हासदा रात आठ से 8.30 बजे के बीच हुआ। हड़पसर पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम प्रथमेश नितिन तिंडे (18) निवासी कालेपड़ल), तन्मय महेंद्र तुपे (18) निवासी विशाल कॉलोनी गोपालपट्टी और तुषार शिंदे (19) निवासी गोपालपट्टी हैं। पुलिस ने शव ससून अस्पताल भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया।

पुणे-दौंड पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मारी

पुलिस ने बताया कि पुणे-दौंड पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से तीनों की मौत हुई। ट्रेन पुणे से दौंड के लिए रवाना हुई थी। पांच दोस्त रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे, तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही हड़पसर पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा बनाया। हड़पसर थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है कि युवक रेलवे ट्रैक पर क्यों गए थे और वहां क्या कर रहे थे।

Created On :   18 Nov 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story