- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- रंगकर्मी - अभिनेता प्रशांत दामले का...
Pune News: रंगकर्मी - अभिनेता प्रशांत दामले का नाम विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

भास्कर न्यूज, पुणे। फिल्म और नाट्य सृजन में लगातार 40 वर्षों तक काम करते हुए मराठी रंगभूमि में सर्वाधिक नाटकों में भाग लेने वाले रंगकर्मी प्रशांत दामले का नाम विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है। बालगंधर्व रंगमंदिर पुणे में आयोजित नाटक 'शिकायला गेलो एक' (सीखने गया एक) का मंचन प्रशांत दामले के जीवन का १३,३३३वां नाट्य प्रयोग साबित हुआ, जिसने उन्हें मराठी रंगभूमि पर सर्वाधिक नाट्य प्रयोग करने वाले कलाकार के रूप में 'विक्रमादित्य' बना दिया। एक दिन में सर्वाधिक नाट्य प्रयोग और एक वर्ष में सर्वाधिक नाट्य प्रयोग जैसे रिकॉर्ड प्रशांत दामले के नाम पहले से ही दर्ज हैं।
रंगकर्मी प्रशांत दामले को विश्व रिकॉर्ड के पंजीकरण का प्रमाणपत्र विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की चेयरपर्सन मिस इंडिया डॉ. ईशा अग्रवाल और 184 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय डॉ. दीपक हरके के हाथों बालगंधर्व रंगमंदिर में प्रदान किया गया।
Created On :   17 Nov 2025 6:45 PM IST












