- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- टी-20 क्रिकेट में आर्यंस और स्केलअप...
Pune City News: टी-20 क्रिकेट में आर्यंस और स्केलअप विजयी

भास्कर न्यूज, पुणे। स्व. अभिषेक ठाकुर की स्मृति में खेली जा रही अभिषेक ठाकुर अंतरक्लब ओपन वर्ग टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में आर्यंस क्रिकेट क्लब और स्केलअप ब्लू ने अपने-अपने मैच जीत लिए। शिवम पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत स्केलअप ब्लू ने राइजिंग क्रिकेट एकेडमी को 30 रन से हरा दिया। टूर्नामेंट में यह उसकी तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्केलअप ब्लू ने 210 रन का लक्ष्य रखा। शुभम उपाध्याय ने अर्ध शतक(50 रन) जमाया। रणजीत मगर ने 40 रन का योगदान दिया। 32 र बनाकर अदवय सिधये और शिवम पटेल ने नाबाद 25 रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कारे खड़ा किया।
-रोहित करंजकर ने 48 गेंदों पर 98 रन बनाए
जवाब में राइजिंग क्रिकेट एकेडमी 180 रन ही बना सकी। सतीश नायकवाड़ी ने 61 रन की पारी खेली। अनिकेत कुंभार (32 रन) और ऋषिकेश नायर (27 रन) का योगदान दिया। शिवम पटेल, ऋतुराज धलगुड़े और आर्यन आगव ने दो-दो विकेट लिए। रोहित करंजकर के बनाए गए 98 रनों की बदौलत आर्यंस क्रिकेट क्लब ने क्रिक 9 स्पोर्ट्स को 87 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यंस ने 210 रन बनाए। रोहित करंजकर ने 48 गेंदों पर 3 चौके और 11 छक्कों की बदौलत नाबाद 98 रन बनाए। सुजीत यादव (36 रन), ऋत्विक राडे (31 रन) और पुरंजय राठौड़ (30 रन) ने अच्छा साथ दिया। तीसरे विकेट के लिए रोहित और ऋत्विक ने 75 रनों की साझेदारी की। जवाब में क्रिक 9 स्पोर्ट्स की पारी 123 रनों पर ढेर हो गई। श्रेय असलेकर ने 36 रन बनाए।
Created On :   17 Nov 2025 6:33 PM IST












