Pune News: आग में जलकर पीएमपीएमएल बस खाक

आग में जलकर पीएमपीएमएल बस  खाक
चालक की सूझबूझ से 15 लोगों की जान बची

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड। पिंपरी से भोसरी की ओर जा रही पीएमपीएमएल की एक बस में रविवार (16 नवंबर) सुबह पौने बारह बजे के करीब पिंपरी चौक के पास कामगार भवन के सामने अचानक आग लग गई। पिंपरी-चिंचवड मनपा के अग्निशमन विभाग के पिंपरी स्थित दस्ते ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में बस को भारी नुकसान हुआ है। बस चालक की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी 15 लोग (चालक, वाहक और यात्री) सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

रविवार (16 नवंबर) की सुबह पीएमपीएमएल की बस पिंपरी से भोसरी की दिशा में निकली थी। इस बस ने मनपा मुख्य प्रशासनिक भवन के पास डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक का स्टॉप लेने के बाद वह नेहरूनगर की ओर रवाना हुई। जब बस लोखंडे कामगार भवन के सामने आई, तो बस चालक ने इंजन से धुआं निकलते हुए देखा। इस दौरान चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए बस के दरवाजे खोल दिए और यात्रियों को खतरे की सूचना देते हुए सभी को नीचे उतार दिया। इस बस में चालक, वाहक सहित 15 लोग सवार थे।

अग्निशमन विभाग को बस में आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्यालय से तत्काल अग्निशमन विभाग का दस्ता रवाना किया गया। दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सबसे पहले सुरक्षा की दृष्टि से परिसर को खाली कराकर आग पर नियंत्रण पाया। आग बस के इंजन वाले हिस्से में फैल गई थी, जिसके कारण कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस घटना के समय परिसर में यातायात जाम हो गया था।

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटील ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। दस्ते में अग्निशमन विभाग के उप अग्निशमन अधिकारी गौतम इंगवले, लीडिंग फायरमैन शहाजी कोपनर, यंत्रचालक मयूर कुंभार, जवान अतुल मोरे, प्रकाश गव्हाणे, पूजा वालगुडे, ओंकार गंगाड, हर्षल पवार, महेश गरड, सरिता जामणेकर और वैभव सोनवणे शामिल थे। इस बीच, अग्निशमन विभाग की ओर से अपील की गई है कि वाहनों में धुआं या अप्राकृतिक आवाज महसूस होने पर तत्काल वाहन रोककर सुरक्षा नियमों का पालन करें और ऐसी स्थिति में आपातकालीन नंबर पर संपर्क करें।

आग लगने की खबर मिलते ही हमारा अग्निशमन दस्ता तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। सबसे पहले यह सुनिश्चित किया गया कि बस में कोई फंसा न हो। क्योंकि नागरिकों की सुरक्षा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बस के इंजन क्षेत्र में तेल होने के कारण उस हिस्से में लपटों की तीव्रता अधिक थी, और यदि सीएनजी गैस में आग लग जाती तो स्थिति गंभीर होने की आशंका थी। दस्ते के सभी सदस्यों ने समन्वय से और अनुशासित तरीके से काम करते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त की।

- ऋषिकांत चिपाडे, अग्निशमन अधिकारी

Created On :   17 Nov 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story