- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- किसी ने कहा- मुझे विदेश नहीं जाना,...
Pune City News: किसी ने कहा- मुझे विदेश नहीं जाना, कोई बोला- जरूरी नहीं लड़का पैसे वाला हो

- लेवा पाटीदार वर-वधु परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने बताई पसंद-नापसंद
- जब दोनों समझौता करेंगे, तभी सफल होगा विवाह
भास्कर न्यूज, पुणे। स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच में रविवार सुबह से गहमागहमी थी। भ्रातृ मंडल द्वारा वहां लेवा पाटीदार समाज का वार्षिक वर-वधू सम्मेलन आयोजित किया गया था। आयोजन में महाराष्ट्र और देशभर से आए समाजबंधु बड़ी संख्या में शामिल हुए। एक-एक कर सभी युवक और युवतियां भावी जीवनसाथी को लेकर पसंद-नापसंद बेबाकी से बता रहे थे। किसी युवती ने कहा कि उसे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन परिवार संभालना आता है, तो कोई बोला कि जरूरी नहीं कि लड़का पैसे वाला हो, मैं शादी के बाद विदेश जाना नहीं चाहती। कुछ युवकों ने नौकरीपेशा लड़की से शादी करने की इच्छा जताई, तो किसी ने कहा कि कई बार नौकरी छोड़ना पड़ती है। मुझे ऐसी पत्नी चाहिए जो हर परिस्थिति में मेरा साथ दे।
परिचय सम्मेलन में इस साल 261 युवक-युवती शामिल हुए, जबकि लगभग 1800 लोगों ने आयोजन में भागीदारी की। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक परिचय सत्र आयोजित किया गया। दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परिवारों के बीच विस्तृत चर्चा हुई और उस दौरान कुछ परिवारों ने सहमति जताते हुए रिश्ता तय कर दिया। सत्रों में युवक-युवतियों ने एक-दूसरे को जाना, परिवारों ने बातचीत की और एक विशेष जोड़े का रिश्ता वहीं तय हो गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में खुशी का माहौल बना रहा। साथ ही कार्यक्रम में खान-पान की भी अच्छी व्यवस्था भी रखी गई।
जैसा मां-बाप रखते हैं, वैसा ससुरालवाले भी रखें
जीवनसाथी को लेकर युवतियों की अलग-अलग पसंद थी। किसी ने कहा कि जैसा हमें मां-बाप ने रखा है, वैसा ही ससुरालवाले भी रखें, तो किसी ने कहा कि शादी के बाद मैं मां-बाप के आसपास रहना चाहती हूं। कोई बोली कि मैं जॉब करती हूं इसलिए मुझे जिम्मेदारी का अहसास है। यदि लड़का एडजस्ट करेगा, तो मैं भी करूंगी। इधर, कुछ युवकों ने ऐसी लड़की से शादी की इच्छा जताई जो उनके परिवार को साथ लेकर चले। किसी ने कहा कि नौकरी के कारण मेरे ट्रांसफर होते रहते हैं। मुझे ऐसी लड़की नहीं चाहिए, जो कहे कि मैं यहां नहीं जाऊंगी, वहां नहीं जाऊंगी। मुझे ऐसी जीवनसाथी चाहिए, जो जॉब में मेरी सहयोगी बने। कुछ आईटी पेशेवरों ने इच्छा जताई कि यदि उन्हें आईटी कंपनी की युवती ही मिले, तो ज्यादा अच्छा होगा।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश संजय पाटिल, उनकी पत्नी वनीता पाटिल, राज्य के शकर आयुक्त डॉ. संजय कोलते विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही चंद्रकांत नेमाड़े, नरेंद्र महाजन, अध्यक्ष अनिल बोंडे, डॉ. सुहास महाजन, सुधाकर इंगले, दत्ता पाटिल और जितेंद्र भारंबे भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 134 वरों और 127 वधुओं की विस्तृत जानकारी वाली दो निर्देशिकाओं का प्रकाशन किया गया। समाजजनों ने बताया कि सम्मेलन 35 साल से निरंतर आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन भ्रातृ मंडल की उपसचिव आरती डोंगरे ने किया। भ्रातृ मंडल के अध्यक्ष अनिल बोंडे, सचिव नरेंद्र महाजन और सम्मेलन प्रमुख चंद्रकांत नेमाड़े केसाथ टीम ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जब दोनों समझौता करेंगे, तभी सफल होगा विवाह
सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश संजय पाटिल ने कहा कि अगर वैवाहिक जीवन सफल बनाना है तो सबसे पहले विश्वास जरूरी है। समझौता केवल लड़की या लड़के को ही नहीं करना होता, समझौता दोनों तरफ से होता है, तभी विवाह मजबूत बनता है। अगर आपमें समझौता की भावना नहीं है तो शादी करना ही क्यों? पहले समझें, बात करें, फिर निर्णय लें। विवाह जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है। यह दो परिवारों का मिलन होता है जो जीवन को आगे बढ़ाता है। वैवाहिक संबंध विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित होते हैं। इसी से विवाह संस्था मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि आज समाज में तलाक के मामलों में बढ़ोतरी चिंताजनक है और पारिवारिक न्यायालयों में लगभग 11000 मामले लंबित हैं। ऐसे में इस तरह के सम्मेलन परिवारों और समाज में जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षित मध्यस्थों के जरिए कई मामलों में सुलह संभव होती है। युवा पीढ़ी को विवाह से पहले अनुभवशील बुजुर्गों की सलाह और अनुभवों का लाभ अवश्य लेना चाहिए।
विशेष अतिथि शकर आयुक्त डॉ. संजय कोलते बोले कि वर-वधु परिचय सम्मेलन जीवनसाथी चुनने का उत्तम, विश्वसनीय और पारदर्शी माध्यम हैं। युवक-युवतियों को क्षमता, इच्छा और अपेक्षाओं को ध्यान रखते हुए विवाह का निर्णय लेना चाहिए। ऐसे आयोजनों से विवाह इच्छुकों को विश्वासनीय मंच उपलब्ध होता है और भ्रातृ मंडल का कार्य समाज के लिए मार्गदर्शक है।
Created On :   17 Nov 2025 3:40 PM IST












