Pune City News: क्रिकेट लीग 2025 का खिताब पैंथर्स टीम ने जीता

क्रिकेट लीग 2025 का खिताब पैंथर्स टीम ने जीता
  • फाइनल मुकाबले में कौशल अन्वलीकर के ऑलराउंड प्रदर्शन
  • पैंथर्स ने एक्वा राइडर्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

भास्कर न्यूज, पुणे। अनिल जी. रानडे मेमोरियल डेक्कन जिमखाना क्रिकेट लीग 2025 प्रतियोगिता में पैंथर्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में कौशल अन्वलीकर के ऑलराउंड प्रदर्शन (नाबाद 29 रन और 17 रन देकर 3 विकेट) की बदौलत पैंथर्स ने एक्वा राइडर्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

डेक्कन जिमखाना मैदान पर खेले गए फाइनल में एक्वा राइडर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 9 विकेट खोकर 62 रन बनाए। टीम की ओर से कुश दीक्षित ने 35 रन और साहिल गोवित्रीकर ने नाबाद 19 रन जोड़े। पैंथर्स की ओर से कौशल अन्वलीकर ने 3 विकेट, प्रथमेश देशमुख ने 2 विकेट और मकरंद पेंडसे ने 1 विकेट लिया। जवाब में पैंथर्स टीम ने मात्र 6.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 63 रन बनाते हुए जीत हासिल की। कौशल अन्वलीकर ने अपनी गेंदबाजी की तरह ही बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 29 रन बनाए जबकि कर्णा मेहता ने 21 रन का योगदान दिया।

विजेता पैंथर्स टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण डॉ. अनंत भूषण रानडे, डेक्कन जिमखाना के मानद सचिव मिहिर केलकर तथा क्लब के वित्त सचिव गिरीश इनामदार के हाथों से किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता निदेशक विश्वेष कटक्कर और अन्य मान्यवर उपस्थित थे। इस मौके पर डेक्कन जिमखाना के पूर्व टेनिस कोच अजित भांडारकर को टेनिस खेल में दिए गए योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

अन्य पुरस्कार :

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : कुश दीक्षित

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : साकेत गोडबोले

मैन ऑफ द सीरीज : कौशल अन्वलीकर

Created On :   15 Nov 2025 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story