Pune City News: मेरा भी साहब पर प्रेम, गठबंधन को लेकर अगले दो दिनों में फैसला

मेरा भी साहब पर प्रेम, गठबंधन को लेकर अगले दो दिनों में फैसला
  • अजित पवार ने दिए नरमी के संदेश
  • -कम समय के चलते कम सम्मेलन ले रहा हूं

भास्कर न्यूज, पुणे। स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सभी दल प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में सभी की नजर पवार खानदान के गृह क्षेत्र बारामती एवं मालेगांव नगर परिषद पर लगी हुई है। कौन भारी पड़ेगा चाचा शरद पवार या भतीजा अजित पवार? उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तो बारामती में सभा भी शुरू कर दी है। विविध मुद्दों का जिक्र करते हुए अजित ने कहा कि सांसद और विधायक की बात न करें, सभी अपने ही हैं। एक ओर मैं और एक तरफ आदरणीय पवार साहेब हैं। साहब(शरद पवार) पर मेरा भी प्रेम है। इसलिए बड़ा मन दिखलाओ। इतने दिनों तक हम एकसाथ ही थे ना। इसलिए सभी बैर भुला दें, गंगा में बहा दें। ऐसा कह कर अजित ने चाचा शरद पवार के लिए नरमी के संदेश दिए। अजित ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में बारामती की अगली दिशा कैसी होगी, इसको तय करनेवाला चुनाव है यह। गठबंधन को लेकर अगले दो दिनों में इसपर निर्णय करेंगे।

-कम समय के चलते कम सम्मेलन ले रहा हूं

अजित ने कहा कि मालेगांव एवं बारामती में सम्मेलन ले रहा हूं। चुनाव में समय कम मिला है। हर दल बैठक ले रहे हैं। घर के तौर पर बारामती और मालेगांव पर ध्यान देना जरूरी है। अजित ने कहा कि हमारे खिलाफ सभी का एक पैनल करने का प्रयास जारी है। 46 सीटों के लिए 325 लोगों की मांग है। 1 लाख 2 हजार मतदाता हैं। मतदान करते समय जात अथवा पात का विचार न करें। केवल घड़ी का विचार करें। अजित पवार के बारामती की यह घड़ी है। ऐसा समझ कर मतदान करें।

Created On :   15 Nov 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story