- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- हजार साइकिल सवार देंगे नदी स्वच्छता...
Pune News: हजार साइकिल सवार देंगे नदी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

- रिवर साइक्लोथॉन-2025’ की तैयारियां शुरू
- विश्वकीर्तिमान बनाने की दिशा में बढ़ाया कदम
- रविवार 23 नवंबर को सुबह 6 बजे निकलेगी
भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। इंद्रायणी नदी की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बुलंद करने के लिए पिंपरी-चिंचवड़ एक बार फिर बड़े स्तर पर तैयार हो रहा है। “इंद्रायणी नदी स्वच्छता जनजागृति अभियान” के अंतर्गत आयोजित होने वाले ‘रिवर साइक्लोथॉन-2025’ में इस बार लगभग 35 हजार साइकिल सवार हिस्सा लेंगे। जो नया विश्वकीर्तिमान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य “एक कदम भावी पीढ़ी के लिए” इस संदेश के साथ नागरिकों में पर्यावरण, स्वास्थ्य और नदी स्वच्छता का जनचेतना अभियान मजबूत करन है।
-रविवार 23 नवंबर को सुबह 6 बजे निकलेगी
यह भव्य साइक्लोथॉन रविवार, 23 नवंबर को सुबह 6 से 10 बजे तक ‘स्टैच्यू ऑफ हिंदूभूषण’ छत्रपति संभाजी महाराज स्मारक, बोऱ्हाडेवाड़ी, मोशी से शुरू होगा। इस उपक्रम ने पहले ही ‘लांगेस्ट चेन ऑफ़ साइकल्स’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। इस वर्ष 35 हजार प्रतिभागियों के साथ इंद्रायणी नदी स्वच्छता का संदेश और अधिक प्रभावी ढंग से समाज तक पहुँचने की उम्मीद है। इसकी जानकारी देते हुए अविरत श्रमदान संस्था के डॉ. निलेश लोंढे ने बताया की यह सामाजिक पहल विधायक महेश लांडगे की संकल्पना पर आधारित है। यह साइक्लोथॉन पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, अविरत श्रमदान, साइकिल मित्र, डब्लूटीई फाउंडेशन, महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। साइक्लोथॉन में 5 किमी, 15 किमी और 25 किमी वर्गो में विभाजित किया गया है।
इंद्रायणी नदी हमारी संस्कृति और जीवन का अहम हिस्सा है। उसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि गौरव की बात है। ‘रिवर साइक्लोथॉन 2025’ में 35 हजार साइकिल सवार एक साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश लेकर आगे बढ़ेंगे। युवाओं का उत्साह और समाज का समर्थन देखकर विश्वास है कि ‘स्वच्छ नदी–हरित भविष्य’ का लक्ष्य हम जरूर प्राप्त करेंगे।
-डॉ. निलेश लोंढे, आयोजक
Created On :   15 Nov 2025 4:11 PM IST












