Pune News: मराठी रंगभूमि पर सर्वाधिक नाटकों में अभिनय करने वाले कलाकार बने प्रशांत दामले, विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

मराठी रंगभूमि पर सर्वाधिक नाटकों में अभिनय करने वाले कलाकार बने प्रशांत दामले, विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
  • अभिनेता प्रशांत दामले का नाम विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज
  • मराठी रंगभूमि पर सर्वाधिक 13,333 नाटक करने वाले कलाकार
  • श्री तुलसीबाग गणेशोत्सव मंडल ने भी किया सम्मान

Pune News. फिल्म और नाट्य सृजन में लगातार 40 वर्षों तक काम करते हुए मराठी रंगभूमि में सर्वाधिक नाटकों में भाग लेने वाले रंगकर्मी प्रशांत दामले का नाम विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है। बालगंधर्व रंगमंदिर पुणे में आयोजित नाटक 'शिकायला गेलो एक' (सीखने गया एक) का मंचन प्रशांत दामले के जीवन का 13,333 वां नाट्य प्रयोग साबित हुआ, जिसने उन्हें मराठी रंगभूमि पर सर्वाधिक नाट्य प्रयोग करने वाले कलाकार के रूप में 'विक्रमादित्य' बना दिया। एक दिन में सर्वाधिक नाट्य प्रयोग और एक वर्ष में सर्वाधिक नाट्य प्रयोग जैसे रिकॉर्ड प्रशांत दामले के नाम पहले से ही दर्ज हैं। रंगकर्मी प्रशांत दामले को विश्व रिकॉर्ड के पंजीकरण का प्रमाणपत्र विनर्स बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की चेयरपर्सन मिस इंडिया डॉ. ईशा अग्रवाल और 184 विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय डॉ. दीपक हरके के हाथों बालगंधर्व रंगमंदिर में प्रदान किया गया।

श्री तुलसीबाग गणेशोत्सव मंडल ने भी किया सम्मान

प्रशांत दामले की इस उपलब्धि पर श्री तुलसीबाग मंडल की ओर से स्वागत अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल और अध्यक्ष विकास पवार के हाथों किया गया। दामले को तुलसीबाग गणपति की प्रतिमा, शॉल और पुणेरी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष विनायक कदम, कोषाध्यक्ष नितिन पंडित, विश्वस्त राजेश दातार, प्रतीक इप्ते, डॉ. शैलेश गुजर, सोमनाथ शेलार, कुमार रेणूसे, अक्षय पुजारे, सौरभ कदम, विकास कुलकर्णी उपस्थित थे।


Created On :   16 Nov 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story