Pune News: स्कूल - कॉलेज पर्यटन के लिए चलेंगी एक हजार नई बसें, राज्य के 251 डिपो से होगा संचालन

स्कूल - कॉलेज पर्यटन के लिए चलेंगी एक हजार नई बसें, राज्य के 251 डिपो से होगा संचालन
  • परिवहन मंत्री सरनाईक ने बताया- राज्य के 251 डिपो से होगा संचालन
  • स्कूल - कॉलेज पर्यटन के लिए चलेंगी एक हजार नई बसें

Pune News. स्कूल-कॉलेजों की शैक्षणिक पिकनिक के लिए महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की ओर से लगभग 1000 नई बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने यह घोषणा रविवार को की। हर साल की तरह शीतकालीन सहलों के लिए स्कूल-कॉलेज पर्यटन स्थलों पर जाते हैं। एसटी के माध्यम से शैक्षणिक पिकनिक के यात्रा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसलिए बहुत ही मामूली दर पर विद्यार्थियों को राज्य के विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों तक सुगम यात्रा मिल पाती है। लेकिन कई बार बसें खराब होने या जर्जर होने के कारण विद्यार्थियों को यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है या तकनीकी मरम्मत के अभाव में बसें रास्ते में बंद हो जाती हैं। इससे पिकनिक का मजा बिगड़ जाता है और बच्चे परेशान होते हैं। सरनाईक ने बताया कि एसटी बेड़े में हाल ही में शामिल नई बसों को शैक्षणिक पिकनिक के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

अग्रिम पंजीयन जरूरी

सरनाईक ने बताया कि राज्यभर में एसटी महामंडल के 251 डिपो से प्रतिदिन 800 से 1000 बसें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के लिए पिकनिक के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। स्कूल-कॉलेजों को निजी वाहनों के बजाय एसटी महामंडल की सुगम और सुरक्षित बस यात्रा के लिए अग्रिम पंजीयन कराना जरूरी है। राज्य के हर डिपो के कार्यक्षेत्र में आने वाले स्कूल-कॉलेजों को प्रतिदिन एसटी बसें उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। सरनाईक ने यह भी निर्देश दिए कि डिपो प्रमुख और स्टेशन प्रमुख स्वयं स्कूल-कॉलेजों के मुख्य अध्यापक और प्राचार्यों से मिलकर विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के पिकनिक टूर बनाने का आग्रह करें।

पिछले साल 92 करोड़ का फायदा

पिछले साल नवंबर से फरवरी के दौरान राज्यभर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों को शैक्षणिक सहल के लिए एसटी महामंडल ने कुल 19624 बसें उपलब्ध कराई थीं। इस माध्यम से एसटी को लगभग 92 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था।

स्कूलों को प्रबंधन में मदद

परिवहन मंत्री ने बताया कि स्कूल-कॉलेजों को दर्शनीय धार्मिक या पर्यटन स्थलों पर ले जाने के लिए एसटी महामंडल की ओर से छूट के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का मार्गदर्शन, विशेष योजना और प्रबंधन जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे स्कूल-कॉलेजों को पर्यटन स्थलों, वहां सुविधाओं के संचालन और समग्र प्रबंधन में बड़ी मदद मिलेगी।


Created On :   16 Nov 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story