- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- तीन बार से ज्यादा यातायात नियम...
Pune City News: तीन बार से ज्यादा यातायात नियम तोड़ें तो निलंबित करो लाइसेंस

- विभागीय आयुक्त ने शहरी यातायात सुधार को लेकर हुई बैठक में दिए निर्देश
- हैदराबाद मॉडल का अध्ययन जरूरी -जिलाधिकारी
भास्कर न्यूज, पुणे। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने और दुर्घटनाएं कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। नियम तोड़ने वाले हर व्यक्ति पर जुर्माना करें और यदि तीन बार से अधिक उल्लंघन होता है तो संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाए। उसके बाद भी उल्लंघन जारी रहे तो वाहन जब्त किया जाए। नवले पुल पर हुई गंभीर दुर्घटना को देखते हुए वहां फिर तमाम संबंधित विभागों के सहयोग से सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा विस्तृत अध्ययन करवाया जाए।
ये निर्देश सोमवार को विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने दिए। वे विधान भवन में सोमवार को आयोजित शहर की यातायात सुधार संबंधी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नवले पुल पर हुई गंभीर दुर्घटना की संबंधित विभागों द्वारा तुरंत जांच कर इस मार्ग पर जरूरी अल्प और दीर्घकालीन उपाय तत्काल किए जाएं। सेव लाइफ फाउंडेशन ने तीन–चार साल पहले नई कात्रज सुरंग से नवले पुल के बीच होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का अध्ययन कर उस पर उपाय सुझाते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उसके अनुसार विभिन्न विभागों ने मिलकर कई उपाय किए थे। आयुक्त बोले कि हालिया दुर्घटना को देखते हुए मार्ग का पुनः विस्तृत अध्ययन कराया जाए। अध्ययन रिपोर्ट दो सप्ताह में तैयार की जाए।
हैदराबाद मॉडल का अध्ययन जरूरी -जिलाधिकारी
डॉ. पुलकुंडवार ने कहा कि सड़क सुरक्षा की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी हर महीने बैठक लें और सुनिश्चित करें कि पिछली बैठक में दिए गए उपायों का कार्यान्वयन हो। मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने कहा कि शहर में बड़ी संख्या में सड़कों और पुलों का काम चल रहा है। वहां ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मनपा ट्रैफिक वार्डन तैनात कर रही है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए निजी स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी ली जाएगी। पीएमआरडीए आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने कहा कि बार-बार दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में तुरंत कार्रवाई आवश्यक है। जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने बताया कि शहर के लिए ट्रैफिक प्रबंधन का एकीकृत नियंत्रण केंद्र आवश्यक है और इसके लिए हैदराबाद के नियंत्रण केंद्र का अध्ययन जरूरी है।
बैठक में पीएमपीएमएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पंकज देवरे, पुणे शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कदम आदि उपस्थित थे। सेव लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ पीयूष तिवारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।
सड़कें अच्छी रखें संबंधित विभाग
- विभागीय आयुक्त बोले कि जिस विभाग के अंतर्गत सड़क आती है, उस विभाग की जिम्मेदारी है कि सड़क अच्छी स्थिति में हो, आवश्यक सुरक्षा उपाय हों और ट्रैफिक सुचारु रूप से चले।
- हाईवे पर आवश्यक स्थानों पर रंबल स्ट्रिप्स, ट्रैफिक संकेत, बोर्ड, बैरियर लगाए जाएं।
- जब तक ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त बल नहीं मिलता, तब तक संबंधित विभाग (जिसकी सड़क है) ट्रैफिक शाखा की मांग के अनुसार ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक वार्डन उपलब्ध कराए।
Created On :   18 Nov 2025 5:09 PM IST












