Delhi Blast: 'आतंकवाद है और कुछ नहीं', दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी उमर के वीडियो पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

आतंकवाद है और कुछ नहीं, दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए आतंकी उमर के वीडियो पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
देश में दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर आक्रोश का माहौल है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमले के मास्टरमाइंड आतंकी उमर का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कैमरे के सामने उमर सुसाइड बॉम्बिंग को सही बता रहा है।

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश में दिल्ली बम ब्लास्ट को लेकर आक्रोश का माहौल है। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमले के मास्टरमाइंड आतंकी उमर का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कैमरे के सामने उमर सुसाइड बॉम्बिंग को सही बता रहा है। इस वीडियो को लेकर अब एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है।

आतंकी उमर के वीडियो पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया एक्स पर ओवैसी ने एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली बम धमाकों के आरोपी उमर नबी का एक बिना तारीख वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आत्मघाती हमले को शहादत बता रहा है और कह रहा है कि इसे गलत समझा गया है। इस्लाम में आत्महत्या हराम है और बेगुनाहों की हत्या घोर पाप है। ऐसे कृत्य देश के कानून के भी खिलाफ हैं। यह आतंकवाद है और कुछ नहीं।

इसके बाद पोस्ट में आगे लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर और महादेव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को आश्वस्त किया था कि पिछले छह महीनों में कोई भी स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी समूहों में शामिल नहीं हुआ है। फिर यह समूह कहां से आया? इस समूह का पता न लगा पाने के लिए कौन जिम्मेदार है?

दिल्ली के लाल किले के पास हुआ था आतंकी हमला

बता दें, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के नजदीक से गुजरती कार में बैठे आतंकी ने खुद को बम से उड़ दिया था। इस धमाके के दौरान आसपास मौजूद लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए थे। इस आत्मघाती हमले में घायल लोगों के शरीर को पहचाना मुश्किल हो गया था। डीएनए टेस्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की थी कि इस हमले को अंजाम देने वाला शख्स मोहम्मद उमर नबी ही था। इस धमाके में उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस दौरान घटनास्थल के पास कई संदिग्ध उपकरण मिले थे। दिल्ली में हुए इस आतंकी हमले को सरकार की सबसे बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है।

Created On :   19 Nov 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story