Bihar government formation: नीतीश कुमार चुने गए जेडीयू विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद होगी NDA की मीटिंग

नीतीश कुमार चुने गए जेडीयू विधायक दल के नेता, कुछ समय बाद होगी NDA की मीटिंग
नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया है। आज यानी बुधवार सुबह सीएम आवास पर हुई पार्टी विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया है। आज यानी बुधवार सुबह सीएम आवास पर हुई पार्टी विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार गुरुवार को सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

दोपहर को होगी NDA की बैठक

जेडीयू के बाद आज बीजेपी विधायक दल की भी मीटिंग होगी, जिसमें उनका नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी, जो कि आज दोपहर 3.30 बजे सेंट्रल हॉल में होगी। इस बैठक में बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी चुने गए 202 विधायक शामिल होंगे। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे।

नीतीश कुमार के नाम पर लगेगी मुहर

एनडीए की मीटिंग में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। उधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।

बता दें कि 20 नवंबर यानी कल पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इनके अलावा एनडीए शासित राज्य के सीएम भी समारोह का हिस्सा होंगे।

Created On :   19 Nov 2025 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story