India Vs South Africa: बिहार बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई संपन्न, जानें कौन चुने गए नेता और उपनेता

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार बीजेपी दल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इससे अब यह साफ हो गया है कि कल (20 नवंबर) होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दोनों डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी फिट भी है और हिट भी है। इससे पहले आज सुबह सीएम आवास पर हुई जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में नीतीश कुमार को नेता चुना गया।
दोपहर को होगी NDA की बैठक
जेडीयू के बाद आज बीजेपी विधायक दल की भी मीटिंग होगी, जिसमें उनका नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी, जो कि आज दोपहर 3.30 बजे सेंट्रल हॉल में होगी। इस बैठक में बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी चुने गए 202 विधायक शामिल होंगे। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़े -नीतीश कुमार के नेतृत्व में 10वीं बार बनने जा रही सरकार, जानिए कब-कब मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
नीतीश कुमार के नाम पर लगेगी मुहर
एनडीए की मीटिंग में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। उधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
बता दें कि 20 नवंबर यानी कल पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इनके अलावा एनडीए शासित राज्य के सीएम भी समारोह का हिस्सा होंगे।
Created On :   19 Nov 2025 1:05 PM IST












