बिहार विधानसभा चुनाव 2025: बंपर जीत के बाद आज राजधानी पटना में एनडीए में शामिल दलों की ताबड़तोड़ बैठकें

बंपर जीत के बाद आज राजधानी पटना में एनडीए में शामिल दलों की ताबड़तोड़ बैठकें
मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर सुबह 11 बजे से जेडीयू की बैठक होनी है, वहीं पटना पार्टी कार्यालय में बीजेपी की बैठक होनी है। अपनी अपनी बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की एक संयुक्त बैठक होगी। आज की सभी बैठकों को बिहार के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद विधायक दल के नेता के चयन के लिए आज पटना में ताबड़तोड़ बैठकें होनी है। मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर सुबह 11 बजे से जेडीयू की बैठक होनी है, वहीं पटना पार्टी कार्यालय में बीजेपी की बैठक होनी है। अपनी अपनी बैठकों के बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की एक संयुक्त बैठक होगी। आज की सभी बैठकों को बिहार के लिए काफी अहम माना जा रहा है। बैठकें नई सरकार के गठन के लिए होने जा रही है। पटना में लगातार बैठकों के सिलसिले से आज राजधानी का माहौल गरम रहने वाला है।

एनडीए की बैठक में विधायक दल का नेता चुनने के बाद वह राजभवन में जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। 20 नवंबर को वहीं सीएम पद की शपथ लेगा। हालांकि समाचार सुखियों में सामने आया है कि औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता मान लिया गया है। अब सिर्फ औपचारिकता पूरी करनी है।

समारोह को सुचारू और भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं। एनडीए की ओर से दावा किया जा रहा है, सीएम शपथ ग्रहण समारोह में लाखों लोगों के आने की संभावना है। आपको बता दें कि 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को 202 सीटों पर जीत मिली। इसमें बीजेपी ने सबसे ज्यादा 89 सीटें, जबकि जेडीयू 85 सीटों के साथ राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनीं। एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) को 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली।

Created On :   19 Nov 2025 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story