Pramod Krishnam vs Robert Vadra: 'तो खुद लड़लें चुनाव..', रॉबर्ट वाड्रा के बैलेट पेपर से चुनाव वाले बयान आचार्य प्रमोद कृष्णम का पलटवार

तो खुद लड़लें चुनाव.., रॉबर्ट वाड्रा के बैलेट पेपर से चुनाव वाले बयान आचार्य प्रमोद कृष्णम का पलटवार
बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद विपक्ष के कई नेता ईवीएम को दोष दे रहे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने भी हाल में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद विपक्ष के कई नेता ईवीएम को दोष दे रहे हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने भी हाल में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही है। उनके इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वाड्रा राजनीति में बहुत रुचि ले रहे हैं, उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए।

क्या था वाड्रा का बयान?

रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बिहार चुनाव पर चर्चा करते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव करा लिए जाए तो परिणाम उलट आएंगे। वाड्रा ने आगे कहा कि लोगों में गुस्सा है, क्योंकि जिन्हें उन्होंने वोट किया, वे नहीं जीते। वाड्रा यही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही सरकार बनाई जाएंगी तो इसका क्या मतलब रह जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दोष देना ठीक नहीं है। वे निडरता के साथ देशहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे।

वाड्रा के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह राजनीति में आने के लिए बहुत उत्सुक हैं। रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़ना चाहिए और राहुल गांधी को अब उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहिए।

भारत को पाकिस्तान बनाना चाहता है विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से की जा रही बयानबाजी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्ष इस देश को पाकिस्तान बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने वाले लोग चाहते हैं कि भारत का एक बार फिर से बंटवारा हो जाए।

आचार्य ने कहा कि अब तक यह लोग ईवीएम, चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते थे, अब एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, जबकि एसआईआर देश को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का विरोध करने वाले लोग मोहम्मद अली जिन्ना के नक्शे कदमों पर चलकर देश को एक बार फिर तोड़ना चाहते हैं। संघ पर कांग्रेस नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्र को समर्पित एक संस्था है। भारत की संस्कृति का संगठन है। उसका समर्थन करना चाहिए।

Created On :   18 Nov 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story