NDA कैसे चुनेगा मुख्यमंत्री?: बिहार में CM पद पर फंसा पेच, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अटकलों पर लगाया विराम, ऐसे किया जाएगा चुनाव

गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाए हैं। वहीं, राजनीति गलियारों में चर्चाएं चल रही है कि बीजेपी को ज्यादा सीटों पर जीत मिली है

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है। चुनाव के नजीते 14 नवंबर को जारी किए थे। चार दिन बीत जाने के बाद भी गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाए हैं। वहीं, राजनीति गलियारों में चर्चाएं चल रही है कि बीजेपी को ज्यादा सीटों पर जीत मिली है तो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। अब इन भ्रतियों पर से पर्दा हटाते हुए बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़े और आगे भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया है, जिसमें एनडीए के सहयोगी दल अगल-अलग अपनी बैठक करेंगे। इसके बाद सभी मिलकर मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया जाएगा।

Created On :   18 Nov 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story