Congress on SIR: कांग्रेस की हुई अहम बैठक, देशभर में चल रही SIR की कवायद में किया मंथन, दिल्ली में आयोजित की जाएगी रैली

कांग्रेस की हुई अहम बैठक, देशभर में चल रही SIR की कवायद में किया मंथन, दिल्ली में आयोजित की जाएगी रैली
दौरान देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चली रही एसआईआर की कवायद पर सवाल किए। इन्हीं राज्यों के प्रदेश प्रभारियों, इकाई प्रमुख, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों को शामिल किया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस की देश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर अहम बैठक हुई। इस दौरान एसआईआर को लेकर कई सवाल खड़े हुए। इस बैठक में कहा गया कि इसका राजनीतिक, संगठनात्मक और कानूनी रूप मुकाबला किया जाना चाहिए। बैठक में शामिल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने मीटिंग में शामिल नेताओं के सामने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस के ये नेता हुए शामिल

यह मीटिंग पार्टी मुख्यायल इंदिरा भवन में हुई। इस दौरान देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चली रही एसआईआर की कवायद पर सवाल किए। इन्हीं राज्यों के प्रदेश प्रभारियों, इकाई प्रमुख, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों को शामिल किया गया था। यह बैठक कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बुलाई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची को सही तरीके से करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है। लेकिन इसके बजाय वह राजनीति दलों को इसकी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं।

SIR के खिलाफ होगी रैली

राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहाकि एसआईआर की प्रक्रिया जल्दबाजी में करवाई जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य वास्तविक मतदाताओं के नाम काटना है। इस मीटिंग में महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में दिसंबर के पहले सप्ताह में एक रैली आयोजित की जाएगी।

इन राज्यों में चल रही है SIR

देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की कवायद जारी है, जिनमें छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप को शामिल किया गया हैं।

बता दें कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनके अलावा असम में भी चुनाव होने वाले हैं।

Created On :   18 Nov 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story