Assam Politics: असम में गरमाई सियासत, AIMIM ने जारी किया बयान, सभी अटकलों पर लगाया विराम

डिजिटल डेस्क, दिसपुर। असम की राजनीति में अटलकों का दौर तेज हो गया है। चर्चाएं इस बात की हो रही है कि मौलाना बदुरुद्दीन अजमल की पार्टी अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (AIUDF) कांग्रेस एक सीट पर चुनावी समझौता कर रही है। इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।
यह भी पढ़े -दिल्ली केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मिले असदुद्दीन ओवैसी, उम्मीद पोर्टल समेत कई मुद्दों पर की बात
ओवैसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट किया कि असम में AIMIM पार्टी को लेकर मीडिया में कुथ अफवाहें उड़ रही है। वे पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं।
बताया जा रहा है कि इस गठबंधन का मकसद असम में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ मजहबूती से विपक्षी मोर्चा तैयार कर सके। इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लेकिन इन अलटकों पर AIMIM ने विराम लगा दिया है।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव पर महुआ माजी का सवाल 'जनता से ज्यादा वोटिंग हुई, जांच जरूरी', ओवैसी के बयान पर जताई सहमति
ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी असम में अपनी सियासी गतिविधायं शरु नहीं कर रही है और न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। इसके अलावा राज्य में किसी पार्टी से गठबंधन को कोई इरादा नहीं है। ये बात उन खबरों पर सीधा प्रहार करती है, जिन खबरों में AIMIM को असम की राजनीति में शामिल किया जा रहा है। यानी ओवैसी की पार्टी प्रदेश में एक्टीव हो रही है।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की इन घोषणा से यह स्पष्ट हो गया है कि असम की सियासत में कई सवालों हो रहे थे, उनके जवाब मिल गए है। लेकिन कांग्रेस और AIUDF के बीच नजदीकियां तेज हो गई हैं। पार्टी के इस बयान से यह भी साफ हो गया है कि AIMIM मौजूदा समय में केवल वहीं काम कर रही है, जहां के राज्यों में वे चुनाव लड़ेते।
Created On :   18 Nov 2025 8:42 PM IST













