दिल्ली: एसआईआर प्रकिया को लेकर कांग्रेस की पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में बैठक, खड़गे राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में विशेष गहन समीक्षा (SIR) के संबंध में उन 12 राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जहां दूसरे चरण में SIR हो रहा है।
चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची को लेकर पूरे देश में कराई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की बैठक हुई। ये बैठक कांग्रेस के दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई, इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय 'इंदिरा भवन' पहुँचे। वे यहाँ पार्टी नेताओं के साथ विशेष गहन समीक्षा (SIR) पर बैठक करेंगे।
एसआईआर प्रक्रिया पर होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय 'इंदिरा भवन' पहुँचे।
बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर झारखंड में कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा बिहार में NDA जनादेश के बल पर सत्ता में नहीं आया। NDA ज्ञानेश के जनादेश के बल पर बिहार में सत्ता में आया, लेकिन क्योंकि ज्ञानेश गुप्ता ने तय कर लिया था कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी, इसलिए कोई भी गठबंधन चुनाव लड़ सकता था, लेकिन चुनाव आयोग ने स्पष्ट परिणाम दिया। बिहार में लोकतांत्रिक जनादेश मौजूद नहीं है। अगर लोकतांत्रिक जनादेश होता, तो बिहार में NDA का पूरी तरह से सफाया हो जाता।
केरल सरकार ने केरल में चल रही विशेष अंतरिम संशोधन (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। राज्य ने स्थानीय निकाय के लिए चल रही प्रक्रिया पूरी होने तक SIR को स्थगित करने की मांग की है
यह भी पढ़े -आधार सिर्फ पहचान के लिए, वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा नाम, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
कथित तौर पर केरल के कन्नूर में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर एक BLO की आत्महत्या कर दी गई, इस पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, "यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव प्रणाली और चुनाव आयोग उस दबाव को नहीं समझते हैं जिससे BLO गुज़र रहे हैं। यह सिर्फ़ एक मामला नहीं है, हम SIR को इतनी जल्दबाज़ी में लागू किए जाने के ख़िलाफ़ हैं। यह एक उदाहरण है कि कैसे एक व्यवस्था किसी व्यक्ति की जान ले सकती है। यह वास्तव में व्यवस्था द्वारा की गई हत्या है। अब, चुनाव आयोग को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और उस परिवार के साथ होना चाहिए और साथ ही, ऐसी स्थिति बनानी चाहिए जहां दूसरों पर इस तरह का दबाव न पड़े, हम उम्मीद कर रहे हैं कि चुनाव आयोग एक विवेकपूर्ण निर्णय लेगा और यह निर्णय लेगा कि SIR को फिलहाल चुनाव वाले राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कांग्रेस पार्टी बिना वजह बयानबाजी कर रही है। SIR को लेकर बिहार में एक व्यक्ति ऐसा नहीं था जिसने चुनाव आयोग को आकर शिकायत की हो कि उसका वोट काट दिया गया है। बिहार में जो 6 लोग कांग्रेस से जीते हैं, वे लोग अपनी शख्सियत पर चुनाव जीते हैं। वे कांग्रेस के कारण चुनाव नहीं जीते हैं। कांग्रेस खत्म हो रही है और उनके नेता कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।
Created On :   18 Nov 2025 2:14 PM IST












