Bihar BJP Meeting: बिहार में कल होगी बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, केशव प्रसाद मौर्य नियुक्त हुए पर्यवेक्षक, जानें क्या है टाइमिंग?

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है। इसके बाद अब बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग के लिए केशव प्रसाद मौर्य का पर्यवेक्षक बनाया दिया गया है। साध्वी निरंजन ज्योति और अर्जुन मेघवाल सह पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। बता दें, 19 नवंबर को 10 बजे विधायक दल की बैठक पटना में होगी। इस मीटिंग में यूपी के डिप्टी सीएम और बिहार चुनाव में बीजेपी के सह प्रभारी की भूमिका निभाने वाले हैं।
19 नवंबर को होगी बैठक
19 नवंबर की इस बैठक में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। कल के दिन ही बीजेपी के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। इसके बाद 20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इसके पहले ही पार्टी के अहम विधायकों के साथ बैठक करके अहम फैसले लिए जाएंगे।
कब होगी एनडीए विधायक दल की बैठक?
जानकारी के मुताबिक, सभी दलों की बैठक के बाद ही एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए के विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा। जो भी नेता चुना जाएगा वो राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनने का दावा पेश करेगा और ये सारी प्रक्रिया कल तक पूरी हो सकती है।
कौन बन सकता है सीएम?
जानकारी के मुताबिक, सीएम के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन रही है। इसके बावजूद हेवीवेड मंत्रालय में कौन सा किसके पास जाएगा इस पर चर्चा जारी है। पिछले चुनाव में जेडीयू के विधायकों की संख्या बीजेपी से कम थी लेकिन इस बार विधायकों की संख्या में ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है।
Created On :   18 Nov 2025 5:22 PM IST













