Delhi Terror Blast: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आतंकियों पर किया प्रहार, कहा- दिल्ली विस्फोट में शामिल आतंकियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे, जहां पर उन्होंने दिल्ली विस्फोट का जिक्र किया और कहा कि पाताल की गहराइयों से भी आरोपियों को खोज निकाल लिया जाएगा। उनको कड़ी से कड़ी सजा देने का काम किया जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली 10 नवंबर को दहल गई थी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 पर उस दिन जोरदार धामका हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े -स्वतंत्रता सेनानी करतार सिंह सराभा का जीवन सदैव मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा अमित शाह
दुनियाभर में पहुंचेगा संदेश
अमित शाह ने कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि दिल्ली हमले में शामिल आतंकियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएंगी, जिसका संदेश दुनिया के देशों तक पहुंचेगा। इसके बाद भारत में ऐसे हमले करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं। जांच एजेंसी एनआईए ने सोमवार को इस घटना में शामिल एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले से जुड़े 73 गवाहों से पूछताछ कर ली है।
केंद्रीय मंत्री फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आतंकवाद को जड़ से समाप्त की जाएगा। यह सरकार की सामूहिक प्रतिबद्धता है। इस मीटिंग की शुरुआत में अमित शाह ने दिल्ली धमाका और जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा गया।
कार्यक्रम में कही ये बात
अमित शाह ने फरिदाबाद के कार्यक्रम में कहा, "पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करते हैं और क्षेत्रीय परिषदें इसे जमीनी स्तर पर वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।" उनका आगे कहना है, "क्षेत्रीय परिषदें संवाद, सहयोग, समन्वय और नीतिगत तालमेल के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन परिषदों के माध्यम से कई प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया है।"
Created On :   17 Nov 2025 11:54 PM IST












