UP Politics: अखिलेश यादव ने आजम खान के दोबारा जेल जाने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- लोगों ने सत्ता मोह में सारी हदें की पार

अखिलेश यादव ने आजम खान के दोबारा जेल जाने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- लोगों ने सत्ता मोह में सारी हदें की पार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है। सपा चीफ का कहना है कि सत्ता के मोह में जो अंधे हो जाते है तो वे लोग हर हदें पार करने को तैयार होते हैं।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान दोबारा से जेल पहुंच गए हैं। इस मामले में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है। सपा चीफ का कहना है कि सत्ता के मोह में जो अंधे हो जाते है तो वे लोग हर हदें पार करने को तैयार होते हैं। बता दें कि एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को सात साल की सजा सुनाई हैं।

क्या बोले सपा चीफ?

पिता और बेटे को सजा मिलने के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं, वो खुद एक दिन कुदरत के फैसले की गिरफ्त में आकर एक बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं। सब, सब देख रहे हैं।"

क्या है आजम खान का मामला?

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने का मामला सामने आया था। इस मामले में एमपी एमएलए अदालत ने सुनवाई की और उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई। साथ ही उनपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसला सुनाते ही उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया। उनके बेटे को रामपुर की जेल भेज दिया गया है। आजम खान ने जेल जाने से पहले कहा कि कोर्ट का आदेश है, गुनहगार पाए गए है तो जेल तो जेल की सजा सुनाई गई हैं।

बीजेपी नेता इस मामले में दी प्रतिक्रिया

इस मामले में बीजेपी नेता और विधायक आकाश कुमार सक्सेना ने टिप्पणी की और कहा कि दो अलग-अलग पैन कार्ड रखने वाला मामला साल 2019 का है। यह फैसला 6 साल के बाद आया है। इस मामले में दोषि पाए गए आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 7 साल जेल की सजा सुनाई गई हैं। उन्हें इस फैसले को सत्य की जीत बताया है।

Created On :   17 Nov 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story