Pune News: निर्वाचन आयोग ने फिर बढ़ाई मियाद

- अब 20 नवंबर को जारी होगी प्रारूप मतदाता सूची
- दूसरी बार बढ़ाई गई मियाद
भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। निर्वाचन आयोग ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा के नियोजित आम चुनावों के संबंध में, विधानसभा क्षेत्रवार की मतदाता सूची के प्रारूप को वार्डवार विभाजित करने के लिए दूसरी बार मियाद बढ़ा दी है। इसके चलते शुक्रवार (14 नवंबर) की बजाय अब 20 नवंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। नागरिकों को इस सूची पर आपत्तियां और सुझाव दर्ज करने के लिए 20 नवंबर से 27 नवंबर तक का समय दिया गया है।
निर्वाचन विभाग ने बताया कि, मनपा के ए, बी, सी, डी, ई, एफ, सी, एच क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ मुख्यालय स्तर पर सावित्रीबाई फुले सभागृह में प्रारूप मतदाता सूची पर नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव स्वीकार करने के लिए एक कक्ष स्थापित किया जाएगा। इस कार्य के लिए नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को पिंपरी स्थित सावित्रीबाई फुले सभागृह में कार्य की प्रकृति और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रारूप मतदाता सूची पर आपत्तियां और सुझाव स्वीकार करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। इस दौरान इस संबंध में सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा आपत्तियों एवं सुझावों पर निर्धारित तरीके से सुनवाई की प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए गए।
दूसरी बार बढ़ाई गई मियाद
स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही महाविकास आघाड़ी की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी कि मतदाता सूची में मौजूद त्रुटियां दूर की जाएं, डबल और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएं, और उसके बाद ही चुनाव आयोजित किए जाएं। इस मुद्दे पर राज्यभर में आंदोलन भी शुरू किया गया था। इस पृष्ठभूमि पर राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्डवार मतदाता सूची जारी करने के लिए 6 नवंबर की मियाद को बढ़ा कर 14 नवंबर किया। अब नए से जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची अब 20 नवंबर को जारी होगी, जिस पर 27 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराये जा सकेंगे। प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर सुनवाई के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित 6 दिसंबर को की जाएगी। मतदान केंद्रों की सूची 8 दिसंबर को जारी होगी जबकि मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 12 दिसंबर को जारी होगी।
Created On :   17 Nov 2025 5:29 PM IST












