बिहार सियासत: कब और कहां होगा बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण सामारोह? सस्पेंस खत्म, गांधी मैदान में इस दिन होगा कार्यक्रम

20 नवंबर तक मैदान में एंट्री बैन
बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के चलते 17 नवंबर से 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
17 नवंबर से 20 नवंबर तक चार दिन गाँधी मैदान, पटना बंद रहेगा। इस दौरान आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।@BiharHomeDept @UDHDBIHAR @cityofpatna @PatnaPolice24x7 @patna_traffic
— District Administration Patna (@dm_patna) November 16, 2025
नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 17 नवंबर को सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस अंतिम बैठक में वर्तमान विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके बाद जेडीयू प्रमुख राजभवन जा कर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा देंगे। मालूम हो कि, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो जाएगा
एनडीए ने जीती 202 सीटें
एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 243 विधानसभा सीटों में से 202 अपने नाम की। वहीं, 41 सीटों के साथ महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। किस पार्टी ने खाते में कितनी सीट आई? यह जानने के लिए नीचे देखें चुनाव आयोग द्वारा जारी किए आंकड़े।
Created On :   17 Nov 2025 10:19 AM IST












