बिहार विधानसभा चुनाव 2025: करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर बुलाई विशेष बैठक, चुनाव आयोग और SIR को कठघरे में खड़ा किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर विशेष बैठक बुलाई गई, ये अहम बैठक अब समाप्त हो गई है। बैठक के खत्म होते ही राहुल गांधी बाहर निकले , इसके बाद के.सी. वेणुगोपाल और अजय माकन ने मीडिया से बात की, उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों के बाद चुनाव आयोग और SIR को कठघरे में खड़ा किया है, उनका आरोप है कि वोट चोरी की जा रही है और कई स्तर पर गड़बड़ी हुई। कांग्रेस नेता का कहना है कि पूरे वोटिंग डाटा की गहराई के साथ विस्तार से जांच करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि समीक्षा करने के बाद बिहार में कांग्रेस की शिकस्त मिलने के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे, सार्वजनिक की जाएंगे।
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में बिहार में मिली हार के चुनावी कारणों की समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस नेतृत्व चुनावी प्रदर्शन को लेकर गंभीर है और बिहार में मिली हार के कारणों को समझने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का सीएम फडणवीस को पत्र, पुणे जमीन घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग
मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अजय माकन मौजूद हैं। इस बैठक में चुनाव रिजल्ट की समीक्षा, संगठनात्मक कमजोरियों पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने पर विचार किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने भीतर झांकने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी यह साबित नहीं करते कि वह आतंकवाद, राष्ट्र-विरोधी ताकतों और उग्रवाद के खिलाफ हैं, तब तक देश की आम जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी।
Created On :   15 Nov 2025 12:37 PM IST













