Bihar Election Results 2025: बिहार के चर्चित और बड़े चेहरे की लिस्ट, जानिए किसने कहां से जीत की दर्ज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी मतों से विजय हुई। वही विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा। आए इन नतीजों ने बिहार की सियासत को नया रंग दिया है। इस बीच बिहार की वीआईपी सीटों पर हुए मुकाबले में खास रोमांच पैदा हो गया है। इन सीटों पर जीत-हार ही नहीं बल्कि स्थानीय नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल भी बना हुआ था। बल्कि ऐसी सीटे गठबंधन की ताकत का आईनी भी बनी हुई थी। ऐसे में आइए जानते है उन हाई प्रोफाइल सीटों के बारे में जहां पर किसने मारी बाजी और किसे मुंह की खानी पड़ी।
यह भी पढ़े -बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, NDA के प्रचंड जीत के बारे में कही ये बात
ऐसी कई वीआईपी सीटें है, जहां पर बाहुबली नेताओं और सेलेब्रिटी चुनाव में जीत हासिल कर विधायक बन गए हैं। इस लिस्ट में बीजेपी की सबसे चर्चित उम्मीदवार मैथिली ठाकुर, बाहुबली नेता अनंत सिंह और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव जीत गए हैं, जबकि लालू यादव के बड़े तेज प्रताप यादव चुनाव हार गए हैं।
वैशाली की महुआ विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखी गई। यहां पर सुबह से तेज प्रताप यादव कभी आगे तो कभी पीछे, ऐसा होते-होते वे चौथे नंबर में चले गए। और आखिरी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय सिंह ने 44997 वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया।
तारापुर विधानसभा सीट से बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 45349 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। जानकारी मिली है कि मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत हुई हैं। जमालपुर से जेडीयू के नचिकेता मंडल ने 37500 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं मुंगेर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कुमार प्रणय ने करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीते हैं।
राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय सीट जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार को 24940 वोटों के अंतर से हराया है।
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी गायक-अभिनेता खेसारीलाल यादव चुनाव हार गए है, उन्हें बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी ने हराया है। खेसारी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन देखते ही देखते पूरी तस्वीर बदल गई।
भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रितेश पांडेय करगहर विधानसभा सीट से हार गए हैं। इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बशिष्ठ सिंह ने जीत दर्ज की है।
सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट पर आरजेडी उम्मीदवार ओसामा शहाब ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह को 9248 मतों से हराया है। बता दें कि ओसामा बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे हैं।
Created On :   15 Nov 2025 5:14 AM IST














