Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव की समाप्त हुई काउंटिंग, NDA की बपंर जीत, महागठबंधन की करारी हार

बिहार चुनाव की समाप्त हुई काउंटिंग, NDA की बपंर जीत, महागठबंधन की करारी हार
बीजेपी और जेडीयू ने लगभग 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जबदस्त जीत हासिल की है और साबिक तक दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमीनी पकड़ आज भी मजबूत है। 15 साल के बाद एनडीए ने सीटों के हिसाब से दोहरा शतक लगाया और प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहा है। पिछले चुनाव के तुलना में 80 सीटों की बढ़त के साथ 202 सीटें इस बार जीती है। इसके अलावा वोट शेयर में भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। जो 47 प्रतिशत रहा।

बीजेपी और जेडीयू ने लगभग 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। वहीं महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक वोटिंग भी दर्ज की गई हैं।

NDA के सहयोगी दलों ने इनती सीटों पर जीत की हासिल

बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया और 89 सीटों पर जीत हासिल की है। और पिछले चुनाव के मुकाबले 15 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की सबसे बढ़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जेडीयू ने भी अच्छी जीत दर्ज करते हुए 85 सीट अपने नाम की है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 42 सीटों पर बढ़त बनाई हैं। चिराग पासवना की पार्टी लोजपा (RV) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जीतन राम मांझी की हम ने 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने 4 सीट जीती है। इन पार्टियों का गठबंधन को निर्णयक बहुमत दिलाने में अच्छा सहयोग रहा।

महागठबंधन ने इतनी सीटों पर जीत की दर्ज

महागठबंधन ने कुल 35 सीटों पर जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव की तुलना में 79 सीटों की गिरावट देखने को मिली। इनका वोट शेयर 39 फीसदी रहा, लेकिन लेकिन सीटों में कोई फायदा नहीं दिखाई दिया। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने मात्र 25 सीटें जीतीं, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 50 सीटें कम हो गईं। कांग्रेस ने 6 सीट पर जीत हासिल की। वहीं, महागठबंधन के सहयोगी दल के चीफ मुकेश सहनी की पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

AIMIM और जन सुराज का प्रदर्शन

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का अच्छा प्रदर्शन रहा। उनकी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 29 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिनमें से 24 सीटें मुस्लिम-बहुल सीमांचल इलाके में आती है।

रणनीतिकार से बने राजनेता प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को इस चुनाव में एक्स फैक्टर मानकर चल रहे थे। पहली बार चुनाव में उतरी जन सुराज अपना खाता भी नहीं खोल सकी।

Created On :   14 Nov 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story