Bihar Election Result 2025: बिहार के कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, तीन पुलिसकर्मियों के सिर में आई चोट, चुनाव अधिकारी की गाड़ी में लगाई आग

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अचानकर माहौल बिगड़ गया। बाजार समिति मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। जैसे ही अंतिम राउंड के मतों के अंतर पर पेच फंसने की खबर सामने आई। इसके बाद भीड़ उत्तेजित हो गई और देखते ही देखते पुलिस बल और समर्थकों के बीच जोरदार झड़प हो गई।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प के दौरान तीन सिपाहियों के सिर में चोट लगने से वह घायल हो गए। हालात पर कंट्रोल पाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। तो समर्थकों ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। तनाव इतना बढ़ गया था कि समर्थक सुरक्षा में लगे बैरिकेडिंग तोड़कर सीधे मतगणना केंद्र में मुख्य द्वार तक पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया।
इस झड़प के बीच कुछ समर्थकों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के कारण वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़े -सीवान से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हारे, सम्राट, विजय और तेजस्वी रहे विजयी, छोटी ने दर्ज की बड़ी जीत
इन प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर
इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह और बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के बीच 175 मतों का मुकाबला चल रहा है। इस वजह से दिन से माहौल गरमाया हुआ है और हजारों सपोर्टर सड़क पर मौजूद रहे। माहौल पर कंट्रोल रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। इसी के साथ मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके बाद मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतेजाम कर दिए हैं।
Created On :   14 Nov 2025 11:23 PM IST












