Bihar Election Results 2025: बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, NDA के प्रचंड जीत के बारे में कही ये बात

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत हुई हैं। इस सफलता के बाद प्रमुख रणीतिकार और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जीत के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसी व्यक्तिगत रूप से नंबरो के जाल में नहीं फंसते हैं, लेकिन मुझे याद है कि गृहमंत्री अमित शाह ने 160 सीटों का एक आंकड़ा दिया था, जो एक रीजनिंग रहा था।
क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान?
धर्मेंद्र प्रधान ने बातचीत के दौरान कहा कि मतदान के बाद जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की धुआंधार कैंपेनिंग, गृह मंत्री की सभाएं, और पूरे NDA की ताकत एक साथ झोंकी गई, तो महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ने से यह साफ हो गया था। उन्होंने आगे कहा, "कैंपेन के दौरान हमें एक सुनामी की सिचुएशन का अहसास हो गया था। एग्जिट पोल के पहले हम लोगों की स्पष्टता हो गई थी कि बहुत बड़ी विजय की ओर बढ़ रहे हैं।"
बहुत कठिन पेपर रहा
जब प्रधान से पूछा गया कि क्या 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद जीत आसान होने वाली थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात को स्वीकार किया बहुत कठिन था, लेकिन उन्होंने इस जीत का श्रेय बिहार की जनता को दिया और कहा कि जनता ने पिछले 20 साल में किए गए कामों, पिछले साढे 11 साल की प्रधानमंत्री की नीतियों और जंगल राज तथा कुशासन के इतिहास को परख लिया और इसका विशलेषण करने के बाद एनडीए को दोबारा से सरकार चलाने का मौका दिया।
यह भी पढ़े -बिहार के कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, तीन पुलिसकर्मियों के सिर में आई चोट, चुनाव अधिकारी की गाड़ी में लगाई आग
उन्होंने साफ करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता का मुख्य फॉर्मुला एनडीए की यूनिटी इंडेक्स का रही है। उन्होंने आगे कहा, "पूरा NDA के मन में था कि हम लोग एक होकर चुनाव लड़े। NDA की एकजुटता ही इस चुनाव की सबसे सफलता की कुंजी रही।"
पीएम कर रहे थे निगरानी
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि इस चुनाव की निगरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर रहे थे। इस जीत के पीछे एनडीए के पांचों दलों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि उनके यहां पर नीतियों या नेतृत्व में कोई सहमति नहीं बना पाई थी।
Created On :   15 Nov 2025 4:14 AM IST














