Bihar government formation: जेडीयू के इन विधायकों को मिल सकती है नीतीश कैबिनेट में जगह, देखें संभावित नामों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, पटना। आज हुई बीजेपी और जेडीयू की विधायक दल की बैठक में पार्टी विधायकों ने अपना नेता चुना लिया है। जेडीयू विधायकों ने जहां नीतीश कुमार वहीं, बीजेपी विधायकों ने सम्राट चौधरी को नेता जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना है। इसके बाद यह लगभग तय हो गया है कि कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार सीएम पद की और विजय सिन्हा व सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे।
ये विधायक बन सकते हैं जेडीयू से मंत्री
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के नाम तय होने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। इस बीच जेडीयू से मंत्री बनने वाले विधायकों की संभावित सूची सामने आ गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पार्टी से मोहम्मद जामा खान, जयंत राज, उमेश सिंह कुशवाहा, अशोक चौधरी बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, रत्नेश सदा, सुनील कुमार, लेसी सिंह और शीला मंडल को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़े -मंत्रिमंडल में मिलेगी मैथिली ठाकुर को जगह? नवनिर्वाचित विधायक ने कहा, 'पार्टी का हर फैसला मान्य होगा'
कुछ समय बाद होगी NDA की बैठक
जेडीयू और बीजेपी के बाद आज एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जो कि आज दोपहर 3.30 बजे सेंट्रल हॉल में होगी। इस बैठक में बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी चुने गए 202 विधायक शामिल होंगे। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी इस मीटिंग का हिस्सा होंगे।
एनडीए की मीटिंग में भी नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाना लगभग तय है। उधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे।
बता दें कि 20 नवंबर यानी कल पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। इनके अलावा एनडीए शासित राज्य के सीएम भी समारोह का हिस्सा होंगे।
Created On :   19 Nov 2025 2:48 PM IST













