बिहार: पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होगा मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह- रविशंकर प्रसाद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार चुनाव बीत जाने के बाद नतीजे भी घोषित हो गए, किस गठबंधन की सरकार बनेगी ये भी क्लियर हो गया, लेकिन अभी तक बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सीएम कौन बनेगा। ये स्पष्ट नहीं हो सका। भले ही ये जानकारी सामने आई है कि सीएम शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को आयोजित होगा। इसकी जानकारी बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दी। बीजेपी नेता ने बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में डिटेल जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। एनडीए के सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे। आपको बता दें बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के मौजूद रहने की बात पहले से चल रही थी, लेकिन शपथ ग्रहण में विपक्षी पार्टियों के नेताओं व सीएम को भी बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़े -'उन्होंने झूठ के सहारे राजनीतिक करियर शुरू किया', BJP सांसद ने की प्रशांत किशोर से माफी मांगने की डिमांड
बीजेपी सांसद ने कहा यह हमारे लिए उत्साह का शपथ ग्रहण समारोह साबित होगा।लाखों की संख्या में आम लोग भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कोई भी शपथ ग्रहण समारोह एक सरकारी कार्यक्रम होता है। ऐसे में विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने 20 नवंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को नए बिहार के विकास का शपथ बताया है। हमारा एकमात्र ध्येय यही है कि बिहार विकसित राज्य बने।
Created On :   19 Nov 2025 9:47 AM IST












