Maharashtra Politics: NCP नेता नवाब मलिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप हुए तय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक को बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोप तय हो गए हैं। ये आरोप पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने तय किए है। यह केस साल 2022 में प्रतर्तन निदेशालय (ED) से जुड़ा है। एजेंसी ने उन्हें फरवरी 2022 में अरैस्ट किया था। उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की सहायता से मुंबई के कुर्ला में करीब तीन एकड़ जमीन अवैध रूप से कब्जा ली थी। यह सौदा 16 करोड़ रुपए में हुआ था। इस रकम में उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया था। ये उन पर आरोप लगे थे।
यह भी पढ़े -आदित्य ठाकरे का महायुति पर तंज, बोले- कैबिनेट बैठक का बहिष्कार करना महाराष्ट्र के लोगों का अपमान
हाई कोर्ट में दायर की याचिक
अदालत के इस फैसले के बाद नवाब मलिक के वकील ने कहा था कि इस मामले में हमने एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की है। इस याचिका पर पिछली बार हुई सुनवाई के वक्त एएसजी अनिल सिंह ने हाई कोर्ट में बताया था कि वे इस केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट आरोपी पक्ष को दिए जाएंगे। तब तक कोई भी चार्च नहीं लगाए जाएंगे। हालांकि कोर्ट का फैसला आने के बाद नवाब मलिक ने खुद को निर्दोश कहा है।
इस सुनावाई के पहले पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने मलिक और उससे जुड़ी कंपनी की तरह से दायर डिस्चार्ज याचिका को खारिज कर दिया था। ये याचिक मलिक की कंपनी 'मलिक इन्फ्रास्ट्रक्चर' ने दायर की थी। कंपनी की तरफ से बताया गया था कि जांच एजेंसी ईडी का पूरा मामला अंदाजों और अनुमान पर आधारित है, क्योंकि जिस वक्त कथित अवैध सौदा किया गया था, इस समय कंपनी अस्तित्व में ही नहीं आई थी।
यह भी पढ़े -म्हाडा की गृहनिर्माण परियोजनाओं के पुनर्विकास नीति और कौशल्य विश्वविद्यालय के लिए 339 पदों को मंजूरी, भिक्षा कानून से हटाए जाएंगे मानहानिकारक शब्द
कंपनी की दलीलें की खारिज
अदालत ने कंपनी की तरफ से दी गई दलीलों को खारिज कर दिया था और कहा कि इस मामले में सभी प्राथमिक सबूत मौजूद है। कोर्ट ने शुरुआती जांच में यह पाया कि नवाब मलिक ने डी-कंपनी से जुड़े हसीना पारकर, सलीम पटेल और आरोपी सरदार खान से मिलकर कुर्ला स्थित एक कीमती प्लॉट का अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से वैध बना बनाने की कोशिश की। इस जमीन में 16 करोड़ रुपए की अपराध से अर्जित धन राशि शामिल होने बताया गया है।
Created On :   19 Nov 2025 1:00 AM IST













