बिहार में CM पद पर खींचतान: नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, कहा - 'पता नहीं ये भ्रम क्यों है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री फेस को लेकर सस्पेंस जारी हैं। इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम फेस को लेकर मंगलवार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पता नहीं ये क्यों भ्रम है। चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़े। आगे भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन उसकी प्रक्रिया है। बीजेपी की अलग बैठक होगी। जेडीयू की अलग बैठक होगी। सभी दलों की अलग-अलग बैठकें होंगी। फिर सब मिलकर फैसला लेंगे। एनडीए की बैठक में नेता का चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि वो पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। दिल्ली में मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने ये बात कही।
यह भी पढ़े -मृत्युंजय तिवारी ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान का किया समर्थन, कहा-आंदोलन ऐसा हो जो धरातल पर दिखे
सीएम फेस के लिए नीतीश कुमार के नाम पर लगी मुहर
मालूम हो कि, बिहार में सीएम फेस के लिए बीजेपी से गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है। इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही सीएम होंगे।
इसके अलावा एनडीए के अन्य दलों के प्रमुख नेता भी नीतीश कुमार के नाम पर अपनी सहमति दे चुके हैं। एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी साफ कर चुके हैं कि सीएम कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार की होंगे।
यह भी पढ़े -बिहार में कल होगी बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक, केशव प्रसाद मौर्य नियुक्त हुए पर्यवेक्षक, जानें क्या है टाइमिंग?
कल हो सकती है एनडीए के विधायक दल की बैठक
वहीं, चर्चांए हैं कि बुधवार को ही एनडीए के विधायक दल की बैठक हो सकती है। एनडीए के विधायक दल की बैठक में ही नेता का चुनाव होगा। जो एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा वहीं बिहार की सीएम की कुर्सी पर बैठेगा। एनडीए का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। बिहार में 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है।
Created On :   18 Nov 2025 8:48 PM IST












