Bihar News: नीतीश सरकार से मांगी तेज प्रताप यादव ने मदद, कहा- 'माता-पिता को परेशान करने वालों पर...'

डिजिटल डेस्क, पटना। लालू यादव के परिवार में लगातार बवाल चल रहा है। परिवार में चल रहे विवाद के बीच तेज प्रताप यादव ने केंद्र और बिहार की नीतीश सरकार से मदद मांगी है। उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल के सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट भी किया है। उन्होंने पोस्ट में जयचंद का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा है कि ये मामला सिर्फ और सिर्फ एक परिवार का नहीं है बल्कि बिहार की आत्मा का है। पोस्ट की मदद से उन्होंने कहा है कि जयचंद प्रवृत्ति के लोग मेरे माता-पिता को मानसिक और शारीरिक दबाव में रखने की कोशिश कर रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?
तेज प्रताप ने पोस्ट में कहा है कि जयचंद जैसे लोग मेरे माता-पिता को मानसिक और शारीरिक दबाव दे रहे हैं और उनको दबाव में रखने की कोशिश कर रहे हैं। अगर इनमें जरा सी भी सच्चाई है तो ये सिर्फ मेरे परिवार पर हमला नहीं बल्कि पूरी आरजेडी की आत्मा पर सीधा हमला है।
यह भी पढ़े -राहुल गांधी की प्राथमिकता चुनाव जीतना नहीं, देश की धर्मनिरपेक्ष संरचना की रक्षा करना रॉबर्ट वाड्रा
टिकट बांटने पर भी बोले तेज प्रताप
तेज प्रताप ने आगे कहा है कि टिकट वितरण में अनियमितताएं, पैसे लेकर टिकट बांटना और चाटुकारों की मिलीजुली राजनीति है। राजनीति के चलते इन सभी ने आरजेडी के स्तभों को नजरअंदाज किया है जिन्होंने पार्टी को बनाने में दिन-रात एक कर दिया है।
यह भी पढ़े -झारखंड विधानसभा में नियुक्तियों में कथित गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, फिलहाल नहीं होगी सीबीआई जांच
जिम्मेदार लोगों पर की जाए कार्रवाई
तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगआई है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मेरे माता पिता को किसी भी तरह की प्रताड़ना दी गई है तो जिम्मेदार लोगों पर सबसे कड़ी कार्रवाई की जाए।
Created On :   18 Nov 2025 4:27 PM IST












