Bihar News: आरजेडी नेता जगदानंद के बड़े दावे से बिहार सियासत गर्माई, कहा- 'ईवीएम में 25 हजार वोट पहले से ही मौजूद..'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद आरजेडी की पहली जरूरी समीक्षा बैठक सोमवार को पटना में हुई थी। इस बैठक में तेजस्वी यादव, आरजेडी प्रमुख लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी मीसा भारती और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे। इस बैठक के दौरान ही तेजस्वी यादव को फिर से एक बार विधायक दल का नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। समीक्षा बैठक के बाद ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनके इस दावे से बिहार सियासत गर्मा उठी है।
क्या बोले जगदानंद सिंह?
जगदानंद सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि उनको उम्मीद ही नहीं थी कि चुनाव में आरजेडी की ऐसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि हर ईवीएम में करीब 25 हजार वोट पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद भी हमारे 25 विधायक जीत गए हैं और ये भी हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।
यह भी पढ़े -'एक दिन का मौन उपवास रखूंगा', बिहार चुनाव हारने के बाद प्रशांत किशोर ने किसको ठहराया जिम्मेदार? जानें
एनडीए पर साधा निशाना
आरजेडी नेता जगदानंद ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर लोकतंत्र की प्रक्रिया में ही छेड़छाड़ होने लगेगी तो देश का क्या होगा। उन्होंने ये भी कहा है कि परिस्थितियां बदलने के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से विशेष उपाय किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र किसी भी तरह का व्यापार नहीं है। इसमें धोखाधड़ी नहीं चलनी चाहिए।
आरजेडी के दावों से गर्माई राजनीति
आरजेडी ने जो भी दावे किए हैं, इससे राजनीति गर्मा गई है। पार्टी का मानना है कि चुनाव में तकनीकी गड़बड़ियां ही चुनाव में असर डालती हैं। हालांकि, चुनाव आयोग कई बार कह चुका है कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी तरह के घोटाले की संभावना नहीं है।
Created On :   18 Nov 2025 12:51 PM IST












