Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी के पक्ष में दिया बयान, अपमान करने वालों पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी के पक्ष में दिया बयान, अपमान करने वालों पर साधा निशाना
तेज प्रताप यादव ने आचार्य रोहिणी के मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान पर तंज कसा है।

डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आचार्य रोहिणी के मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान पर तंज कसा है। उनका कहना है कि मेरे बहन के साथ दुर्व्यवहार जयजंदों ने किया है। इस घटना से मेरे दिला पूरी तरह टूट गया है। इसके परिणाम उन लोगों को चुकाना होंगे।

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम जरूर चुकाना पड़ेगा!"

उन्होंने आगे कहा, "हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार जयचंदों द्वारा किया गया, इस घटना ने दिल को भीतर से झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ वह किसी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।"

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नजीते आने के एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने परिवार और आरजेडी पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने यह जानकारी एक्स पर साझा करते हुए कहा था कि पार्टी की हरारी हार को लेकर सवाल किया गया था तो संजय यादव और रमीज ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। इस मामले में रोहिणी ने कुछ जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि उन लोगों ने मेरे साथ बहुत बुरा सलुक किया था। उन्होंने मुझे चप्पल से मारने ने की कोशिश की और इसके साथ गालियां देने का प्रयास भी किया गया।

इस मामले में तेज प्रताप यादव ने जिसे जयचंद बताया है, उसे तेजस्वी यादव का सलाहकार संजय यादव कहा जा रहा है। अब लग रहा है कि तेज प्रताप यादव अपनी बहन के साथ खड़े है।

Created On :   18 Nov 2025 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story